
sanjay dutt wife manyata dutt
संजय दत्त बॉलीवुड के एक ऐसे जाने पहचाने नाम है जिनसे जुड़ी हर छोटी से छोटी बात भी खबर बन जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ है इस बार संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त की एक फोटो को लेकर। जिसे लेकर लोगों ने काफी भद्दे कमेन्ट किए हैं। जिसके बाद से ही सोशल नेटवर्किंग साइट पर मान्यता TROLL हो गई।
दरअसल मान्यता ने एक फोटो शेयर की हैं जिसमें वो हरे कलर की नाइटी पहनी हुई हैं। उनके एक हाथ में कॉफी मग है तो दूसरे हाथ में मोबाइल। फोटो में सब कुछ तो ठीक है लेकिन फोटो में उनकी एक जांघ दिख रही है। जिसपर काफी यूजर्स के कमेन्ट आने लगें। कुछ ने सभ्य रहने की हिदायत दे दी तो कुछ ने ठीक ठाक कपड़े पहनने की। कुछ यूजर्स ने तो इसे मीडिया अटेन्शन पाने का पैंतरा तक करार कर दिया।
बात दें कि आए दिन संजय दत्त की दूसरी पत्नी मान्यता की कोई ना कोई तस्वीर मीडिया में VIRAL होती ही रहती है कभी संजय दत्त के साथ कभी परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ तो कभी किसी पार्टी की तस्वीरें। लेकिन इस बार तो मान्यता की इस तस्वीर ने इंटरनेट पर सारे रिकार्ड ही तोड़ डालें।गौरतलब है कि मान्यता ने ये फोटो अपने INSTAGRAM ACCOUNT से शेयर की है। फोटो के कैप्शन में लिखा है - Wake up an hour early to live an hour more
Padmaavat Box Office Collection: विरोध के बावजूद पद्मावत ने 1st Day की इतनी कमाई
बता दें कि संजय दत्त के जिन्दगी पर बन रही बॉयोपिक जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया है। बड़े बेसब्री से लोग इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
Updated on:
26 Jan 2018 02:18 pm
Published on:
26 Jan 2018 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
