
Sanjay Dutt
करण जौहर (Karan Johar) की आगामी मल्टीस्टारर मूवी 'कलंक' (Kalank) इन दिनों चर्चा में हैं। प्यार, लालसा और उलझे रिश्तों की कहानी 'कलंक' का हाल ही निर्माताओं ने ट्रेलर रिलीज किया था जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त लंब अरसे बाद साथ काम कर रहे हैं। यह फिल्म संजय दत्त के लिए बहुत खास है, इसके पीछे की वजह है फिल्म में उनका किरदार। वह अपने किरदार को लेकर काफी भावुक भी हैं। बता दें कि फिल्म में संजय दत्त के किरदार का नाम है बलराज चौधरी। ये नाम संजय दत्त के पिता सुनील दत्त (Sunil Dutt) से जुड़ा है। दरअसल, बहुत कम लोग जानते हैं कि सुनील दत्त का रीयल नाम 'बलराज दत्त' है।
संजय दत्त अपने पिता सुनील दत्त से बहुत गहरा नाता रखते हैं। सुनील दत्त (Sunil Dutt) हमेशा संजय के साथ अच्छे और बुरे हर दौर में खड़े रहे। जब संजय दत्त को 'कलंक' फिल्म में बलराज चौधरी का किरदार निभाने को मिला तो उनके लिए इस फिल्म से इमोशनल कनेक्ट होना जाहिर सी बात है। संजय दत्त को जब भी शूटिंग सेट पर बलराज नाम से पुकारा जाता, वो ये सुनकर बहुत खुश होते थे। संजय ने जहां भी कि ये फिल्म जीवनभर पिता की वजह से उनके लिए बहुत खास है।
संजय ने इस फिल्म के लिए अपना लुक को बाल्ड रखा है। फिल्म 17 अप्रेल को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में संजय दत्त के साथ माधुरी दीक्षित नजर आने वाली हैं। संजय और माधुरी की जोड़ी तकरीबन 22 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रही है। 'कलंक' फिल्म का ट्रेलर 3 अप्रेल को रिलीज किया गया है। फिल्म की कहानी प्यार और बदले की है। इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य कपूर अहम किरदार में हैं।
Published on:
04 Apr 2019 04:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
