
36 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव तो 12 को किया डिस्जार्च
मशहूर टीवी सीरियल कुंडली भाग्य के कलाकार संजय गगनानी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से देते हुए बताया कि उन्होंने खुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर लिया है और कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए घरेलू उपाय भी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस टेलीविजन इंडस्ट्री में अपने कदम बढ़ाता जा रहा है। जानकारी के अनुसार कुंडली भाग्य के संजय का कोरोना परीक्षण किया गया। 4 दिन पहले उन्होंने बुखार महसूस किया था और जिसके बाद एक्टर ने घर पर ही आराम करने का निर्णय लिया और लोगों से खुद को भी अलग कर लिया है ।उन्होंने बताया मैं नियमित रूप से स्टीम इनहेलेशन और नमक के पानी की गरारे भी कर रहा हूं। मैं अपने गले में राहत के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल कर रहा हूं और फल खा रहा हूं।
आपको बता दें कि अनलॉक के बाद सीरियल कुंडली भाग्य की शूटिंग शुरू हो गई थी। लेकिन संजय के कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद शूटिंग रोक दी गई है। नियम के अनुसार शूटिंग 3 दिन बाद शुरू की जा सकती है। लेकिन इससे पहले पूरे सेट को सैनिटाइज करना होगा। आपको बता दें कि हालही टीवी कलाकार हिमानी शिवपुरी भी कोरोना संक्रमित पाई गई।
Published on:
13 Sept 2020 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
