26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काम को लेकर काफी स्ट्रिक्ट हैं संजय लीला भंसाली, कहा- ‘एक्टर्स को उनकी वैन में नहीं जाने देता हूं’

sanjay leela bhansali: लंबे समय से संजय लीला भंसाली अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'हीरा मंडी' को लेकर चर्चा में हैं। आखिरकार उन्होंने मूवी का पहला मोशन पोस्टर रिलीज कर ही दिया। इस पोस्टर को खूब वाहवाही मिल रही है, लेकिन संजय लीला भंसाली के साथ काम करना इतना आसान नहीं है, जिसका उन्होंने खुद खुलासा किया है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Feb 19, 2023

sanjay leela bhansali

sanjay leela bhansali

sanjay leela bhansali: संजय लीला भंसाली की गिनती बॉलीवुड के बड़े डायरेक्टर्स में होती है। इनकी फिल्में इनकी भव्यता के लिए जानी जाती हैं। अब जल्द ही डायरेक्टर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'हीरा मंडी' को लेकर आ रहे हैं। ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज की जाएगी। अब इस फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ गया है जो काबिले तारीफ है, इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, रिचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सेगल रॉयल लुक में नजर आ रही हैं। लोगों को ये पोस्टर खूब पसंद आ रहा है। फिल्मकार काम को लेकर काफी सीरीयस रहते हैं, जो उनके काम में साफ झलकता है।

बॉलीवुड के नामी फिल्मकार संजय लीला भंसाली का रवैया कलाकारों के प्रति काफी स्ट्रिक्ट रहता है, जिसका खुलासा खुद संजय ने किया। हाल ही में मुंबई में एक कार्यक्रम में भंसाली ने एक कठिन टास्क मास्टर और सेट पर एक मनमौजी व्यक्तित्व होने की अपनी छवि के बारे में खलकर बात की। कार्क्रम में जब उनसे पूछा गया कि क्या वह एक कठिन टास्क मास्टर हैं, जिनके साथ काम करना काफी मुश्किल होता है? इस पर

भंसाली ने कहा, 'ऐसा कुछ नहीं है। मैं कोई टास्क मास्टर नहीं हूं, मीडिया ने मेरी छवि ऐसी बनाई है कि मेरे साथ काम करना मुश्किल है और मैं गुस्सैल हूं।' भंसाली ने कहा कि 'सेट पर हम सभी साथ बैठते हैं। चर्चा होती है। मैं उनके दिमाग का उपयोग करता हूं और वे मेरे दिमाग का इस्तेमाल करते हैं। हम सब एक साथ हो जाते हैं और जादू का वह क्षण हमारे पास आता है, जिसका श्रेय मैं लेता हूं और कहता हूं कि मैंने जादू पैदा किया।'

यह भी पढ़ें- भूकंप पीड़ितों की मदद को बढ़े सनी लियोनी और उनके पति के हाथ

उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन फैक्ट यह है कि यह हर किसी का दिमाग है। यह वह क्षण है जिसका आप इंतजार करते हैं, और यह बहुत मेहनत और फोकस, प्रतिबद्धता और दृढ़ विश्वास के बाद आता है। वे मुझे टास्क मास्टर कहते हैं क्योंकि मैं उन्हें तब तक अपनी वैन में नहीं जाने दूंगा जब तक मुझे वह शॉट नहीं मिल जाता। वह पल हम सभी के लिए बहुत कीमती है और यह मेरे द्वारा नहीं आता है, यह सभी के कारण आता है।'


बात करें हीरामंडी के पोस्टर की तो मेकर्स ने फिल्म से धमाकेदार पोस्टर जाती किया है। पीले रंग के आउटफिट में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सेगल, रिचा चड्ढा से लेकर आखिरी में सोनाक्षी सिन्हा तक सभी रॉयल लुक में नजर आ रही हैं।

भंसारी की इस सीरीज को Netflix पर रिलीज किया जाएगा। करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से बन रही वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ की कहानी देश के बंटवारे से पहले की है और इसमें कोठों की सियासत, षड्यंत्र और सीनाजोरी के किस्से समेटे गए हैं। सीरीज का पहला सीन मनीषा कोइराला और अदिति राव हैदरी पर फिल्माया गया है।

हुमा कुरैशी ने भंसाली की पिछली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में भी एक शानदार मुजरा पेश किया था। बताते हैं कि उस गाने को दर्शकों से मिली शानदार वाहवाही के बाद ही हुमा कुरैशी का रोल भी वेब सीरीज ‘हीरा मंडी’ में और महत्वपूर्ण बना दिया है।

यह भी पढ़ें- रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ फिर दिखीं भूमि पेडनेकर