
'रामलीला', 'बाजीराव मस्तानी' या 'पद्मावत' नहीं, यह फिल्म है भंसाली के अबतक के कॅरियर की सबसे चैलेंजिंग फिल्म
मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली ( Sanjay Leela Bhansali ) इन दिनों अपने अगले प्रोेजेक्ट 'बैजू बावरा' ( baiju bawra ) की तैयारी में जुट गए हैं। उनका मानना है कि यह अब तक के उनके कॅरियर की सबसे चैलेंजिंग फिल्म होने वाली है।
भंसाली पहली बार संगीत पर आधारित फिल्म का निर्देशन करेंगे। यह दो गायकों की कहानी पर आधारित होगी, जिसमें करीब दर्जनभर गाने होंगे। निर्देशक ने बताया कि साल 1952 में आई फिल्म 'बैजू बावरा' में संगीत की जिन ऊंचाईंयों को नौशाद साहब ने छुआ था, मैं उसके बारे में सोच भी नहीं रहा हूं। उनकी ऊंचाईयों को छूना नामुमकिन है। यह फिल्म दिवाली 2021 में रिलीज होगी। फिल्म में लीड किरदार के तौर पर रणवीर सिंह को चुनने की बात सामने आ रही है।
अगर ऐसा होता है तो यह चौथी बार होगा जब रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) , संजय लीला भंसाली की फिल्म में नजर आएंगे। इससे पहले स्टार गोलियों की रासलीला रामलीला ( ramleela ) , बाजीराव मस्तानी ( Bajirao Mastani ) , पद्मावत ( Padmavat ) में भी साथ काम कर चुके हैं।
Published on:
25 Nov 2019 10:29 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
