6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी से पहले ही दीपिका को मिला बड़ा झटका, ये एक्ट्रेस भांसाली की मूवी में करेगी रणवीर संग रोमांस

हाल ही में रणवीर ने जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गुली बॉय’ की शूटिंग खत्म की है।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jul 06, 2018

ranveer singh

ranveer singh

संजय लीला भंसाली को बॉलीवुड में पीरियड ड्रामा और रोमांस से भरी फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है। वहीं संजय एक और बात के लिए फेमस हैं और वो ये है कि वो जल्दी अपनी फिल्मों के एक्टर-एक्ट्रेसेस को कम ही रिप्लेस करते हैं। लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है उससे रणवीर सिंह और उनके फैन्स का दिल टूटने वाला है। बता दें कि भंसाली अपनी अगली फिल्म में रणवीर सिंह को तो कास्ट कर रहे हैं लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड और खुद भांसाली की फेवरेट को-स्टार दीपिका पादुकोण को नहीं। इस बार भंसाली रणवीर सिंह के अपोजिट दीपिका को नहीं बल्कि आलिया भट्ट को कास्ट करने की तैयारी में है।

10 साल बाद एक बार फिर इस सुपरस्टार खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी प्रियंका

PICS:रणवीर सिंह के इन ड्रेसिंग को कोई नहीं कर सकता है कॉपी, कई बार बन चुका है मजाक

रणवीर सिंह के इन दमदार डायलॉग पर जमकर बजीं तालियां और सीटियां, आज भी लोग करते हैं याद

रणवीर के साथ आलिया की ये दूसरी फिल्म :
हाल ही में रणवीर ने जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘गुली बॉय’ की शूटिंग खत्म की है। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट काम कर रही हैं। वहीं भांसाली की फिल्म में आलिया दूसरी बार रणवीर के साथ अपनी जोड़ी बनाएंगी। बता दें कि जहां एक ओर रणवीर रोहित शेट्टी की ‘सिम्बा’ और जोया अख्तर के साथ ‘गली बॉय’ में बिजी हैं। वहीं आलिया ‘राजी’ की ग्रैंड सक्सेस का मजा लेने के बाद आलिया इन दिनों वरुण धवन के साथ फिल्म ‘कलंक’ और बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में बिजी है।

‘बाजीराव मस्तानी’ में इनके लेना चाहते थे भंसाली:
आपको बता दें कि भांसाली जब 'बाजीराव मस्तानी' फिल्म को बनाने की प्लानिंग कर रहे थे। उस वक्त उन्होंने सलमान खान के साथ करीना कपूर को कास्ट करने का फैसला किया था लेकिन बाद में ये दोनों ‘क्योंकि’ में नजर आए और इसके बाद भंसाली ने इन्हें कास्ट करने का इरादा छोड़ दिया था। वहीं भांसाली को फिल्म 'क्योंकि' में इनकी जोड़ी ज्यादा पसंद नहीं आई और उन्होंने फिल्म रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ बनी थी।