28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भंसाली ने पूरा किया पुराना वादा, बनाने जा रहे अक्षय की सुपरहिट फिल्म ‘ROWDY RATHORE’ का नया भाग

संजय लीला भंसाली ने 'राउडी राठौर 2' प्रोड्यूस करने की ठान ली है।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Jun 05, 2018

sanjay leela bhansali and akshay kumar

sanjay leela bhansali and akshay kumar

2018 की शुरुआत में फिल्म 'पद्मावत' को लेकर काफी विवाद हुए। फिल्म की रिलीजिंग डेट को लेकर कई दिक्कतें आईं। उस दौरान अक्षय कुमार की 'पैडमैन' भी रिलीज होने वाली थी। लेकिन आपको याद होगा कि डेट्स क्लैश होने की वजह से अक्षय ने 'पैडमेन' की रिलीजिंग डेट आगे बड़ा दी थी। अक्षय कुमार और संजय लीला भंसाली ने साथ में आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। अक्षय कुमार ने उस दौरान यह ऐलान किया था कि वो पद्मावत की सोलो रिलीज के लिए अपनी फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा रहे हैं। इसके बाद संजय लीला भंसाली ने कहा था, ‘मैं अक्षय का अहसान कैसे उतारूंगा।’ तब अक्षय कुमार ने हंसते हुए संजय लीला भंसाली को कहा था, ‘आप 'राउडी राठौर 2' प्रोड्यूस कर दीजिएगा।’

उस वक्त शायद यह सिर्फ एक मजाक था। लेकिन अब संजय लीला भंसाली इस बात को लेकर काफी गंभीर हो गए हैं। जी हां, संजय लीला भंसाली ने 'राउडी राठौर 2' प्रोड्यूस करने की ठान ली है। इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम हो चुका है। इसे बाहुबली लेखक के. वी. विजेन्द्र प्रसाद ने लिखा है।

लैला में लैला' गाने पर जमकर थिरकते नजर आए रणवीर सिंह , वीडियो हुआ जबरदस्त वायरल

गौरतलब है कि अक्षय कुमार की फिल्म 'राउडी राठौर' एक तेलुगू फिल्म की रीमेक थी। लेकिन इसका नया भाग पूरी तरह ओरिजनल होगा। फिल्म में अक्षय कुमार इंस्पेक्टर विक्रम राठौड़ का किरदार निभाते दिखाई देंगे।

पाकिस्तान पर दिए गए दो तरफा बयानों को लेकर बुरी फंसी स्वरा, पाकिस्तानी जनता जमकर उड़ा रही मजाक

सोनाक्षी की जगह दिखेंगी नई एक्ट्रेस:

इस फिल्म के दूसरे भाग में सोनाक्षी सिन्हा नजर नहीं आएंगी। बताया जा रहा है कि फिल्म के निर्माता स्क्रिप्ट के बाद कास्टिंग पर ध्यान दे रहे हैं और चाहते हैं कि इस बात कहानी के मुताबिक किसी नई अदाकारा को अक्षय कुमार के अपोजिट साइन किया जाए। हालांकि अभी इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

अपनी उस बड़ी भूल के लिए राखी ने सालों बाद मांगी एक्ट्रेस सनी लियोनी से माफी, जानें क्या था पूरा मामला







Story Loader