
akshay kumar
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अलग और सामाजिक थीम पर बन रही फिल्मों में काम करने के लिए जाने जा रहे हैं। उनकी पिछली दो फिल्मों की बात करें तो दोनों ही फिल्में सामाजिक मुद्दों पर बनी है। अक्षय की बढ़ती सफलता को देखते हुए आज हर बड़ा डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहता है। अक्षय के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। वह जल्द ही एक बार फिर यशराज बैनर तले बनने जा रही फिल्म में उनके साथ काम करने जा रहे हैं।
साइन की फैमली ड्रामा फिल्म :
खबरों की मानें तो अक्षय कुमार ने हाल में ही धर्मा प्रोडक्शन की एक फैमिली ड्रामा साइन की है, जिसमें वो करीना कपूर खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। इससे पहले भी अक्षय और करीना ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। उनकी जोड़ी को उनके फैन्स काफी पसंद करते हैं।
10 साल बाद यशराज बैनर के साथ काम:
धर्मा प्रोडक्शन के अवाला उनके हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट भी हाथ लगा है। खबरों की माने तो अक्षय ने यशराज बैनर के लिए भी हामी भरी है। सूत्रों की माने तो अक्षय ने 10 साल के बाद यशराज बैनर के साथ काम करने का फैसला लिया है। अक्षय से प्रोडक्शन हाउस ने उनकी अगली फिल्म में काम करने के लिए संपर्क किया है। पहली बार 1997 में आई ‘दिल तो पागल है’ के लिए हाथ मिलाया था। इस फिल्म में उनका एक छोटा सा कैमियो था।
कई साल पहले अक्षय ने कही थी ये बात:
कई साल पहले अक्षय ने इंटरव्यूज में कहा था, ‘इंडस्ट्री के बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस मेरे साथ काम ही नहीं करते हैं, इसीलिए मैं नए-नए डायरेक्टर्स के साथ काम करता हूं।’ वहीं आज उनकी सफलता को देखते हुए हर कोई उनके साथ काम करना चाहता है।
Published on:
04 Jun 2018 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
