नई दिल्लीPublished: May 09, 2021 01:58:36 pm
Shweta Dhobhal
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। खबरों की मानें तो मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली उन्हें अपनी फिल्म 'इजहार' में कास्ट करने जा रहे हैं। जिसके बाद से किंग खान सुर्खियों में बने हुए हैं।
नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान यानी कि शाहरुख खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में बनी हुए हैं। फिल्म पठान यश राज बैनर के तले बन रही हैं। इस फिल्म में शाहरुख शानदार एक्शन करते हुए नज़र आएंगे। हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरें सामने आईं थीं। जिसमें किंग खान का लुक लिक हो गया था। वैसे तो फिल्म पठान को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं क्योंकि फिल्म में शाहरुख के साथ-साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नज़र आने वाले हैं। वहीं इस बीच शाहरुख की दूसरी फिल्म की भी खबरें सामने आ रही हैं।