
manisha koirala
मनीषा कोइराला जल्द ही फिल्म 'संजू' में बॅालीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नरगिस दत्त का किरदार निभाती दिखाई देंगी। संजय दत्त की इस बॅायोपिक ने मनीषा को एक बार फिर फिल्मी दुनिया से रूबरू होने का मौका दिया है। इसको लेकर हाल में मनीषा ने खुलकर बातचीत की।
मनीषा कोइराला ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी जिदंगी के अहम पहलुओं को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने बताया, 'अब प्यार के पचड़े में नहीं पड़ना चाहतीं और अपने करियर पर ध्यान देना चाहती हूं। अब मैं उम्र के उस मुकाम पर हूं जहां वो प्यार और रिश्तेदारी के मामले में टूटना नहीं चाहतीं। भगवान ने उन्हें दूसरा मौका दिया है और वो इसे पूरी तरह से अपने कॅरियर के लिए कुर्बान करना चाहती हूं। बीमारी के बाद मुझे जीवन के महत्व और सच्चाई पता चला है।'
बता दें कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से उभरी मनीषा इस फिल्म में मशहूर फिल्म एक्ट्रेस नर्गिस का रोल प्ले कर रही हैं जो खुद कैंसर पीड़ित थीं। ऐसे में उनके लिए यह किरदार निभाना कितना मुश्किल था, इस बारे में भी मनीषा ने बात की। मनीषा ने कहा, 'उस दर्द को सहने के बाद उसे फिर से सहने के लिए काफी साहस की जरूरत थी। इसकी एक वेल्यू है क्योंकि नर्गिस एक आइकॉनिक फिगर थीं।
मैंने उनके हाव-भाव, लहजे और आत्मिक रूप से उन्हें निभाने की कोशिश की है। सिर्फ उनकी तरह बाल बना लेना और उनकी तरह शक्ल का होना ही इस किरदार के लिए जरूरी नहीं है बल्कि उनके स्वभाव और उनकी आत्मा को पूरी तरह समझ कर मैंने यह किरदार निभाने की कोशिश की है। मैं इसमें किस हद तक सफल होती हूं ये देखने वाली बात होगी।' बता दें फिल्म 'संजू' 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
Published on:
12 Jun 2018 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
