13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SANJU BOX OFFICE COLLECTION: पहले वीकेंड ‘संजू’ ने की जबरदस्त कमाई, 100 करोड़ का आकड़ा किया पार

दर्शकों से लेकर फिल्म समीक्षक 'संजू' को काफी पंसद कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jul 01, 2018

SANJU NEW POSTER: तो यह हैं संजय के खास दोस्त से, विक्की कोशल निभा रहे खास ये किरदार से...

SANJU NEW POSTER: तो यह हैं संजय के खास दोस्त से, विक्की कोशल निभा रहे खास ये किरदार से...

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' सिनेमाघरो में धमाकेदार कमाई कर रही है। पहले वीकेंड पर ही 'संजू' ने 100 करोड़ क्लब में सफलतापूर्वक एंट्री मार ली है। रणबीर कपूर स्टारर यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। दर्शकों से लेकर फिल्म समीक्षक इस फिल्म को काफी पंसद कर रहे हैं। फिल्म ने जहां पहले ही दिन 34.75 करोड़ रुपए कमा लिए, वहीं फिल्म ने दूसरे दिन 38.60 करोड़ की कमाई की है। शनिवार को भी फिल्म की ऑक्यूपेंसी जबरदस्त रही है। फिल्म ने शनिवार को 85-90 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दिखाई है। मल्टीप्लेक्स के साथ साथ सिंगल स्क्रील पर भी फिल्म काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। दो दिनों में ही रणबीर कपूर की यह फिल्म 73.35 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी। इस फिल्म की तुलना अब 'बाहुबली' (127.28 करोड़) और 'टाइगर जिंदा है' (114.91) जैसी फिल्मों से की जा रही है।

संजू' रिलीज के बाद संजय दत्त ने तोड़ी चुप्पी, 'कहा- जो भी सच था वो...'

स्टोरी
‘संजू’ की कहानी संजय दत्त की जिंदगी को पेश करती है। ‘संजू’ को अपनी कहानी लिखवानी है और वह इस काम का जिम्मा एक जर्नलिस्ट को सौंपता है, और फिर अपनी जिंदगी के बारे में परत दर परत बातें बताता जाता है। ड्रग्स से जंग, मां का जिंदगी से जाना, आर्म्स एक्ट, जेल, मुंबई बम विस्फोट और पिता के साथ रिश्ता। ये सारी बातें फिल्म में आती जाती हैं। राजकुमार हिरानी ने बहुत ही सावधानी के साथ कहानी को गढ़ा है, और फिल्म में अधिकतर उन्हीं बातों को पेश किया है जिसके बारे में सबसे ज्यादा चर्चा होती है। राजकुमार हिरानी का फोकस ड्रग्स से जंग और संजू बाबा आतंकी नहीं है, इसी बात पर ज्यादा रहा है।

SANJU: रिकार्ड पर रिकार्ड ब्रेक कर रही है फिल्म, बनेगी PART-2!

फिल्म की स्टारकॉस्ट
फिल्म में एक और खास बात दिखाई गई है कि किस तरह संजय ड्रग एडिक्ट बने और फिर उस दलदल से कैसे बाहर निकले। किस तरह उनके परिवार वालों के साथ ही उनके दोस्तों ने उनकी इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया। फिल्म के स्टारकॉस्ट की बात करें तो फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा दिया मिर्जा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा, जिम सरभ, परेश रावल, मनीषा कोईराला भी अपने काम को ईमानदारी से करते नजर आते हैं।