17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘संजू’ फिल्म में माधुरी के किरदार में दिखेंगी ये टीवी अदाकारा, जानें कौन निभाएगा सलमान का किरदार!

'संजू' फिल्म में माधुरी के किरदार में दिखेंगी ये टीवी अदाकारा, जानें कौन निभाएगा किस शख्स का किरदार!

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Apr 25, 2018

'संजू' फिल्म में माधुरी के किरदार में दिखेंगी ये टीवी अदाकारा, जानें कौन निभाएगा सलमान का किरदार!

अभिनेता संजय दत्त की बॅायोपिक 'संजू' का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर के बाद से ही लोगों के मन में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ता जा रहा है। इस फिल्म में संजय का किरदार एक्टर रणबीर कपूर निभा रहे हैं। जिस तरह से रणबीर टीजर में दिखाई दे रहे हैं ऐसा लगता है कि यह फिल्म इस साल की सुपरहिट फिल्मों में शुमार होने वाली है। खेर अभी तो फिल्म में केवल रणबीर का लुक सामने आया है। इसके अलावा भी कई ऐसे एक्टर्स हैं जो मूवी में संजय के करीबी लोगों का किरदार अदा करेंगे। तो आइए जानते हैं कि पिता से लेकर मान्यता तक कौनसा एक्टर किस शख्स का किरदार अदा करेगा।

'संजू' फिल्म में माधुरी के किरदार में दिखेंगी ये टीवी अदाकारा, जानें कौन निभाएगा सलमान का किरदार!

संजय दत्त के पिता सुनील दत्त का रोल अदा करेंगे परेश रावल।  

'संजू' फिल्म में माधुरी के किरदार में दिखेंगी ये टीवी अदाकारा, जानें कौन निभाएगा सलमान का किरदार!

संजय दत्त की मां नरगि‍स दत्त का किरदार अदा करेंगी मनीषा कोइराला।  

'संजू' फिल्म में माधुरी के किरदार में दिखेंगी ये टीवी अदाकारा, जानें कौन निभाएगा सलमान का किरदार!

संजय दत्त की पत्नी मान्यता के रोल में नजर आएंगी दिया म‍िर्जा।  

'संजू' फिल्म में माधुरी के किरदार में दिखेंगी ये टीवी अदाकारा, जानें कौन निभाएगा सलमान का किरदार!

सलमान खान के रोल में दिखाई देंगे जिम सरब।

'संजू' फिल्म में माधुरी के किरदार में दिखेंगी ये टीवी अदाकारा, जानें कौन निभाएगा सलमान का किरदार!

टीना मुनीम का किरदार निभाएंगी सोनम कपूर।  

'संजू' फिल्म में माधुरी के किरदार में दिखेंगी ये टीवी अदाकारा, जानें कौन निभाएगा सलमान का किरदार!

माधुरी दीक्ष‍ित का किरदार निभाएंगी कर‍िश्मा तन्ना।