
sanju new poster
बॅालीवुड स्टार रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ का एक और नया पोस्टर सामने आया है। इस पोस्टर में संजय का रोल अदा कर रहे रणबीर कपूर और पिता सुनील दत्त का किरदार निभा रहे परेश रावल की तस्वीर सामने आई है। इस पोस्टर में बाप-बेटे दोनों ही काफी इमोश्नल दिखाई दे रहे हैं।
संजय बने रणबीर कुछ डरे-सहमे से अपने पिता के गले लग कर रो रहे हैं वहीं पिता सुनील बने परेश खुद रोते हुए उन्हें संभाल रहे हैं। इस पोस्टर को फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने पोस्टर जारी करते हुए लिखा,''संजू' एक बाप-बेटे की कहानी है। मिलिए पिता से...परेश रावल के साथ काम कर अच्छा लगा।'
इस पोस्टर के बाद संजय दत्त ने भी पिता सुनील दत्त के साथ अपनी एक खास तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। तस्वीर अपलोड कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'काश आप एक आजाद इंसान के तौर पर मुझे देख पाते।'
Wish you could see me as a free man. Love you... Miss you
A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) on
संजू के टीजर पर राजकुमार हिरानी का बयान
फिल्म के टीजर को लेकर उन्होंने कहा, 'बॅायोपिक पूरी तरह से एक अलग दैत्य है, क्योंकि आपका इस पर पूरा नियंत्रण नहीं होता। जब आप एक नई पटकथा लिखते हैं, जैसा और कहानियों में होता है, तो आपका इस पर पूरा नियंत्रण होता है। यह अपकी कहानी होती है। आप जैसा चाहे वैसा अपने किरदारों को मोड़ दे सकते हैं। बॅायोपिक के साथ ऐसा नहीं है।'
फिल्म में दिखेंगी संजय से जुड़ी कई अनसुनी बातें
उन्होंने आगे बताया,' हम कल्पना के आधार पर कहानी नहीं लिख पाते और सबसे अच्छी बात यह रही कि संजय ने हमें उनकी कहानी और किस्सों तक पहुंचने में मदद की। हिरानी ने कहा, दशर्क संजय से जुड़े कुछ राज जानने की उम्मीद कर सकते हैं, जिनके बारे में उनके ड्रग लेने के दिनों में और जेल में होने के दौरान खूब बातें की गई।'
Published on:
27 May 2018 10:09 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
