7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SANJU: रिकार्ड पर रिकार्ड ब्रेक कर रही है फिल्म, बनेगी PART-2!

फिल्म ने अपने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस ताबड़तोड़ कमाई की और 34.75 करोड़ रुपए कमा लिए।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jul 01, 2018

Sanju

Sanju

रणबीर कपूर स्टारर संजय दत्त की फिल्म 'संजू' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म दर्शकों के साथ फिल्म समीक्षकों को काफी पसंद भी आ रही है। फिल्म ने अपने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस ताबड़तोड़ कमाई की और 34.75 करोड़ रुपए कमा लिए। इसके आंकड़े के साथ ही यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। इसके साथ ही संजय दत्त भी फिल्म की सफलता से काफी खुश हैं।

मीडिया से कही यह बात
अपनी फिल्म से जुड़ी मीडिया के एक बातचीत के दौरान रणबीर कपूर ने अपने बयान में कहा था कि संजय दत्त की इच्छा है कि वो 'संजू' का पार्ट 2 भी बनाया जाए। रणबीर कपूर ने राजकुमार हिरानी की ओर इशारा करके पूछा कि' क्यों राजू, संजय दत्त ने कहा था ना कि संजू 2 भी बननी चाहिए।' इसके राजकुमार हिरानी ने कहा कि 'कहां बनेगी पार्ट-2, बायोपिक तो अक्सर एक ही फिल्म की बनती है।' रणबीर कपूर का मानना है कि संजय दत्त अपने फैंस से अपने साथ घटे और भी कई किस्से शेयर करना चाहते हैं। इसलिए वो फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनाना चाहते हैं।

SANJU: आडियंस ही नहीं रणबीर की एक्टिंग देख रो देगीं मां नीतू कपूर भी-शबाना आजमी

फिल्म के बारे में संजय दत्त की राय
हाल ही में ‘साहब बीवी और गैंग्स्टर 3’ के ट्रेलर लांच इवेंट पर संजय दत्त ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने संजू के बार में बताया, ‘फिल्म में रणबीर कपूर ने कमाल का काम किया है। मुझे लगता है कि संजू एक शानदार फिल्म है। परेश रावल और विक्की कौशल ने भी अच्छी एक्टिंग की है। मेरी जिंदगी का जो भी सच है, वो दर्शकों को परदे पर दिखा है।’

25 साल पहले ही 'संजू' को प्रमोट करने लगे थे ये SUPERSTARS, यकीन ना हो तो खुद देख लीजिए आप

कमर्शियल सिनेमा पसंद
ईवेंट में जब संजय दत्त से पूछा गया कि आपने फिल्म ‘साहब बीवी और गैंग्स्टर 3’ में गैंग्स्टर का किरदार क्यों निभाया तो उन्होंने बताया, ‘मैं अपनी उम्र के हिसाब से किरदार करना चाहता हूं और मुझे कमर्शियल सिनेमा पसंद है। जब मेरे पास मेरी उम्र के मुताबिक कोई किरदार आता है तो मैं उसे कर लेता हूं। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता है कि फिल्म का जॉनर क्या है। मैं जिन किरदारों के साथ जुड़ाव महसूस नहीं करता हूं, उनको नहीं करता हूं। फिल्म में मेरा किरदार बहुत ही इमोशनल है, जिसे दर्शक खूब प्यार देंगे। मुझे इस फिल्म को करते हुए बहुत मजा आया है।’