
दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा की मूवी 'पगलैट' की शूटिंग शुरू, इस अंदाज में किया ऐलान
मुंबई। 'दंगल गर्ल' सान्या मल्होत्रा ने अपनी आगामी फिल्म 'पगलैट' की शूटिंग शुरू कर दी है। एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इस बारे में 2 फोटो शेयर करते हुए जानकारी दी है। पहली फोटो में वह फिल्म क्लैप हाथ में लिए नजर आ रही हैं। दूसरी फोटो में पूजा-मुहूर्त का दृश्य है। सान्या की इस मूवी का निर्देशन उमेश बिष्ट कर रहे हैं। गुनीत मोंगा इसके प्रोड्यूसर हैं। 'पगलैट' अगले साल रिलीज होगी।
आपको बता दें कि आमिर खान के साथ 'दंगल' मूवी की अपार सफलता के बाद भी एक्ट्रेस को काम के आॅफर कम आ रहे थे। हालांकि कुछ समय बाद उनकी कुछऐक फिल्में आईं। इनमें आयुष्मान खुराना के साथ 'बधाई हो', राधिका मदान के साथ 'पटाखा', नवाजुद्दीन शिद्दीकी के साथ 'फोटोग्राफ' जैसी मूवीज शामिल हैं।
सान्या 'शकुंतला देवी' मूवी में भी विद्या बालन के साथ नजर आएंगी। इसमें एक्ट्रेस शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बनर्जी का किरदार प्ले करेंगी।
Published on:
20 Nov 2019 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
