3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ह्यूमन कंप्‍यूटर शकुंतला देवी ने इस कॉलेज में 28 सेकेंड में हल किया था गणित का कठिन सवाल, विद्या बालन पहुंची देखने

18 जून, 1980 को लंदन के इंपीरियल कॉलेज ( Imperial College London ) में शकुंतला देवी ( Shakuntala Devi ) ने 13 अंको वाले दो नंबर्स को महज 28 सेकेंड में गुणा कर दिया था। शकुंतला देवी ने 5 साल की उम्र में ही अपनी गणितीय प्रतिभा को दिखा दिया था। उन्होंने इस उम्र में 18 साल के स्टूडेंट्स के लेवल का सवाल चुटकियों में हल कर दिया था।

2 min read
Google source verification
ह्यूमन कंप्‍यूटर शकुंतला देवी ने इस कॉलेज में 28 सेकेड में हल किया था कठिन सवाल, विद्या बालन पहुंची देखने

ह्यूमन कंप्‍यूटर शकुंतला देवी ने इस कॉलेज में 28 सेकेड में हल किया था कठिन सवाल, विद्या बालन पहुंची देखने

मुंबई। ह्यूमन कंप्‍यूटर ( Human Computer ) के नाम से मशहूर गणितज्ञ शकुंतला देवी ( Shakuntala Devi ) पर बनने जा रही बायोपिक में विद्या बालन ( Vidya Balan ) लीड रोल अदा करेंगी। इस मूवी की तैयारियों के लिए एक्ट्रेस जोरदार तैयारियां कर रही हैं। इसी सिलसिले में विद्या लंदन के एक कॉलेज पहुंची हैं। यहां वह शकुंतला देवी के उस क्षण की यादें ताजा करेंगी जब उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड ( Guinness Book of World Records ) में स्थान मिला था।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में स्थान बनाने के लिए शकुंतला देवी ने लंदन के इंपीरियल कॉलेज ( Imperial Collage London ) में गणित के कठिन प्रश्न को सबसे तेज महज 28 सेकेंड में हल कर दिया था। विद्या को इस कॉलेज से बुलावा आया है। इस पर एक्ट्रेस का कहना है,' इंपीरियल कॉलेज लंदन शकुंतला देवी के जीवन का अहम हिस्सा है। यह वही कॉलेज है जहां उन्होंने गिनीज बुक आॅफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया था। इसी कॉलेज में जाना मेरे लिए सम्मान की बात है।'

विद्या बालन ने कहा,'इस कॉलेज में किसी तरह का शूटिंग शेड्यूल प्लान नहीं किया गया है। इस कॉलेज में शकुंतला देवी ने बड़ी उपलब्धि हासिल की थी और इस लम्हे को मूवी में दिखाया जाएगा।'

आपको बता दें 18 जून, 1980 को लंदन के इंपीरियल कॉलेज में शकुंतला देवी ने 13 अंको वाले दो नंबर्स को महज 28 सेकेंड में गुणा कर दिया था। शकुंतला देवी ने 5 साल की उम्र में ही अपनी गणितीय प्रतिभा को दिखा दिया था। उन्होंने इस उम्र में 18 साल के स्टूडेंट्स के लेवल का सवाल चुटकियों में हल कर दिया था।