3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड

चांद पर रॉकेट पहुंचाने के बाद विद्या करेंगी मैथ प्रॉब्लम सॉल्व, बड़े पर्दे पर निभा रही हैं इनका किरदार

मैथ्स एक्सपर्ट और ह्यूमन कंप्यूटर शकुंतला देवी की बायोग्राफी विद्या बालन की अगली फिल्म फिल्म का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज़ शकुंतला देवी ने विश्व स्तर पर एक 'गणितीय विद्वान' के रूप में अपनी एक पहचान कायम की. शकुंलता देवी के नाम दर्ज है गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

Google source verification

नई दिल्ली। फिल्म मंगल मिशन की कामयाबी के बाद विद्या बालन फिर से बड़े पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मैथ्स एक्सपर्ट और ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से मशहूर शकुंतला देवी की ब्रायोग्राफी में विद्या शकुंतला देवी के किरदार में दिखाई देंगी। फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। इस मोशन पोस्टर में शकुंतला देवी का एक छोटा सा इंट्रो देते हुए आखिर में विद्या बालन से मिलवाया जाता है।

विद्या बालन इस बार काफी चैलेंजिंग किरदार निभाने वाली है। क्योंकि शकुंतला देवी वह महिला है जिन्होंने 5 साल की उम्र में 18 साल के एक स्टूडेंट की मैथ प्रॉब्लम सॉल्व की थी. शकुंतला देवी ने विश्व स्तर पर एक ‘गणितीय विद्वान’ के रूप में अपनी एक पहचान कायम की. उनके इस महान टैलेंट की वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी है।

फिल्म 'शकुंतला देवी' का टीजर रिलीज, अलग अंदाज में नजर आई विद्या बालन

शकुंतला देवी के किरदार को लेकर विद्या काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने शकुंतला के बारें में बताते हुए कहा कि वह एक शानदार पर्सनैलिटी रही हैं. उनकी जिंदगी के सफर को समझने पढ़ने का मौका मेरे लिए बेहद खास है।