
सपना चौधरी
हरियाणवी सिंगर ओर डांसर सपना चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके साथ भोजपुरी सिनेमा की हॉट एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे भी डांस करते हुए नजर आ रही है, उनके इस डांस को जमकर पसंद किया जा रहा है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए इस वीडियो में सपना चौधरी और आम्रपाली दुबे एक साथ " जब में सुहागवाली रात में" गाने पर डांस कर रही है यह गाना भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार पवन सिंह का सॉन्ग है, इस वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि इस डांस को देखने के लिए आए दर्शक भी दोनों का जबरदस्त डांस देखकर थिरकने को मजबूर हो गए थे, क्योंकि इन दोनों को एक साथ डांस करते देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था।
आपको बता दें कि आम्रपाली की जोड़ी सबसे ज्यादा जुबली स्टार दिनेश लाल निरहुआ के साथ पसंद की जाती है। इन दोनों ने एक साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है, फ्रेंड्स भी इनकी जोड़ी को एक साथ देखना पसंद करते हैं।
View this post on InstagramRocking Performance @itssapnachoudhary
A post shared by Sₐₚₙₐ CₕₒᵤDₕₐᵣY (@ursapnachoudhary) on
Published on:
22 Apr 2020 09:02 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
