25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपना चौधरी का नया गाना ‘गजबन छोरी’ हुआ रिलीज, वेस्टर्न लुक पर फिदा हुए फैंस

सपना चौधरी के अधिकतर गाने देसी लुक और फील वाले होते हैं। सपना के फैंस भी उनके इसी लुक के कायल हैं। हालांकि अब सपना वेस्टर्न कपड़े और गानों में नजर आ रही हैं।

2 min read
Google source verification
सपना चौधरी का नया गाना 'गजबन छोरी' हुआ रिलीज, वेस्टर्न लुक पर फिदा हुए फैंस

सपना चौधरी का नया गाना 'गजबन छोरी' हुआ रिलीज, वेस्टर्न लुक पर फिदा हुए फैंस

मुंबई। सपना चौधरी का नया गाना लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा के कुछ घंटों बाद रिलीज कर दिया गया है। 'गजबन छोरी' टाइटल से जारी इस वीडियो सॉन्ग मेें सपना का नया और ग्लैमरस अवतार देखने को मिला है।

सपना चौधरी ने अपने नए गाने के रिलीज की घोषणा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर की। नए सॉन्ग में सपना के अपोजिट एमडी देसीरॉक स्टार हैं। देसीरॉक ने ही गाने को अपनी आवाज दी है। कुलदीप राठी के निर्देशन में बने इस गाने में सबकुछ मॉडर्न थीम है।

View this post on Instagram

Description : आइए सब्र, हिम्मत और उम्मीद को अपनी ढाल बनाए इस वक्त जब पूरी दुनिया इस बड़ी महामारी से गुजर रही है। हर एक देशवासी आज एक प्रण ले, हम covid-19 की चैन को तोड़ेंगे और मिलके जीतेंगे। आइए हम सब 130 crore देशवासी, तन मन धन से एक होकर इस महामारी को भगाएँ. #jodarrgayawobachgaya #stayhomestaysafe #unityispower #strongertogether #weshallovercometogether #covi̇d19 #coronavirus #bepositive #betterdaysarecoming @pooja_hooda_official @anjaliraghavonline @anney_bee @thesonikasingh @faristagaurav

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

बता दें कि सपना के अधिकतर गाने देसी लुक और फील वाले होते हैं। सपना के फैंस भी उनके इसी लुक के कायल हैं। हालांकि अब सपना वेस्टर्न कपड़े और गानों में नजर आ रही हैं। ये बदलाव उनके बिग बॉस में जाने के बाद आया है।







उल्लेखनीय है कि सपना चौधरी ने अपने दम पर नाम कमाया है। बिग बॉस ने उनको नेशनल स्टार बना दिया। अब वह अपने काम को लेकर ज्यादा गंभीर हैं। सपना को बॉलीवुड की एक दो मूवीज में भी आइटम सॉन्ग में आने का मौका मिल चुका है।