
सपना चौधरी का नया गाना 'गजबन छोरी' हुआ रिलीज, वेस्टर्न लुक पर फिदा हुए फैंस
मुंबई। सपना चौधरी का नया गाना लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा के कुछ घंटों बाद रिलीज कर दिया गया है। 'गजबन छोरी' टाइटल से जारी इस वीडियो सॉन्ग मेें सपना का नया और ग्लैमरस अवतार देखने को मिला है।
View this post on InstagramA post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on
सपना चौधरी ने अपने नए गाने के रिलीज की घोषणा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर की। नए सॉन्ग में सपना के अपोजिट एमडी देसीरॉक स्टार हैं। देसीरॉक ने ही गाने को अपनी आवाज दी है। कुलदीप राठी के निर्देशन में बने इस गाने में सबकुछ मॉडर्न थीम है।
View this post on InstagramA post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on
बता दें कि सपना के अधिकतर गाने देसी लुक और फील वाले होते हैं। सपना के फैंस भी उनके इसी लुक के कायल हैं। हालांकि अब सपना वेस्टर्न कपड़े और गानों में नजर आ रही हैं। ये बदलाव उनके बिग बॉस में जाने के बाद आया है।
उल्लेखनीय है कि सपना चौधरी ने अपने दम पर नाम कमाया है। बिग बॉस ने उनको नेशनल स्टार बना दिया। अब वह अपने काम को लेकर ज्यादा गंभीर हैं। सपना को बॉलीवुड की एक दो मूवीज में भी आइटम सॉन्ग में आने का मौका मिल चुका है।
Published on:
14 Apr 2020 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
