
sapna choudhary
सपना चौधरी अपने शानदार डांस से सभी को पागल बना देती हैं उनके डांस पर सभी लोग मर मिटने को तैयार रहते हैं। ये डांसर सभी को इंटरटेन भी करती हैं। लोग दूर दूर से इनका डांसल देखने आते हैं, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि वो हमेशा सूट पहनकर ही डांस करती हैं। जी हां सपना चौधरी हमेशा सलवार सूट में डांस करती नजर आती हैं। इसके पीछे की वजह खुद अदाकारा ने एक बार बताई थी।
एक इंटरव्यू के दौरान सपना ने बताया था कि शुरुआत में तो लड़के उनका खूब मजाक बनाते थे, तो वह उनकी पिटाई कर देती थीं। इसी इंटरव्यू में उन्होंने सूट वाली बात को लेकर भी खुलासा किया था।
उन्होंने बताया था कि एक बार उन्होंने डांस करने के लिए लहंगा पहना था। उन्होंने अपना लहंगा एकदम हटकर बनवाया था। लेकिन उस लहंगे को पहनकर वह डांस नहीं कर पा रही थीं।
यह भी पढ़ें- अर्चना गौतम ने फफक-फफक कर रोते हुए बनाया वीडियो
सपना ने बताया कि ऐसा करने के लिए उनकी मम्मी ने कहा था, वो भी सिर्फ सपना को किसी भी तरीके की अभद्रता से बचाने के लिए। उसके बाद से उन्होंने सोच लिया कि अब वह सिर्फ पूरे कपड़े पहनकर ही डांस करेंगी, चाहे किसी को पसंद आए या न आए। तब ये सपना का ये स्टाइल हरियाणा का फैशन सेंस बन गया है और अब वहां की ज्यादातर डांसर सपना की नकल करते हुए सूट पहनकर ही डांस करती हैं।
सपना चौधरी ने छोटी सी उम्र में अपने पिता को खो दिया था जिसके बाद उनके कंधों पर अपने घर का सारा भार आ गया था। अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए सपना चौधरी ने दिन रात एक कर दिया।
हरियाणवी सिंगर वीर साहू के साथ शादी के चलते सपना चौधरी खूब सुर्खियों में रहीथीं। वीर साहू ने फेसबुक पर खुलासा किया था कि उनकी शादी सपना से हो गई है और सपना एक बेटे की मां भी बन गई हैं। जनवरी 2020 में दोनों ने गुपचुप तरीके से मंदिर में शादी की थी।
यह भी पढ़ें- रकुल प्रीत का लेटेस्ट फोटोशूट जीत रहा दिल
Published on:
07 Jan 2023 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
