17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लाल साड़ी में Sapna Choudhary ने बिखेरा ऐसा जलवा कि फैंस बोल उठे – कतई जहर!

Sapna Choudhary Photos: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने गानों को लेकर ट्रेंडिंग में रहती हैं। उनके गानों को काफी पसंद किया जाता है। इसके अलावा सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। साथ ही अपने फैंस के साथ अपनी फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं।

3 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Dec 13, 2022

319704244_134686226083225_6711329011701904574_n.jpg

Sapna Choudhary Photos: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने गानों को लेकर काफी ट्रेंड में रहती हैं। उनके गानों और डांस को खूब पसंद किया जाता है। इसके अलावा सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर ही अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं।

319068460_924980012218089_3940363013320849282_n.jpg

हाल में सपना ने अपने इंस्टाग्राम (Sapna Choudhary Instagram) पर अपनी कुछ बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की हैं। फोटो में सपना लाल रंग की साड़ी (Sapna Choudhary Saree Photos) के साथ ब्लैक ब्लाउज में नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने अपने बालों को बालों का जुड़ा बनाकर उनमें लाल गुलाब लगाए हुए हैं। सपना की इन फोटोज को खूब पसंद किया जा रहा है।

319004240_1164054834484480_1149458941427515488_n.jpg

वहीं अपनी इन फोटो को शेयर करते हुए सपना ने कैप्शन में लिखा 'लाल इश्क'। सपना चौधरी की इन फोटो (Sapna Choudhary Photos) पर फैंस भी कमेंट्स कर उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं। सपना का ये ट्रेडिशनल लुक (Sapna Choudhary Traditional Look) काफी पसंद किया जा रहा है। सपना अक्सर ही साड़ी में फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं।

319533438_1502577350252271_4854734721501410692_n.jpg

साथ ही शेयर की गई फोटो में सपना चौधरी की स्माइल के फैंस दीवाने हो रहे हैं। सपना अपने देसी और ठेठ अंदाज के लिए काफी पसंद की जाती हैं। साड़ी के अलावा सपना अपने सोशल मीडिया पर हरियाणवी ड्रेस (Sapna Choudhary Haryanvi Look) में भी कई फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिनको काफी पसदं किया जाता है।

299982680_593914928930372_1035857989298997006_n.jpg

इसके अलावा कुछ दिनों पहले भी सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटो शेयर की थी, जिनमें डांसर काले रंग (Sapna Choudhary Saree Look) की साड़ी में नजर आ रही हैं। फोटो में सपना स्लीवलेस ब्लाउज में ब्लैक साड़ी के साथ गजब ढाती नजर आ रही हैं। साथ ही सपना ने अपने बालों को टाई किया हुआ है, जो उनके लुक्स को और निखार रहा है।

299910829_816714319708414_7884618037125675748_n.jpg

डांसर सपना चौधरी द्वारा शेयर की गई इन फोटो पर भी अब तक काफी संख्या में लाइक्स और कमेंट्स भी देखे जा सकते हैं। इसके अलावा भी डांसर के सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी संख्या में फोटो-वीडियो देखने को मिल जाएंगी, जिनको काफी पसंद किया जाता है। सपना चौधरी की काफी बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग हैं, जो उनको बेहद पसंद करते हैं।