
Sapna Choudhary Viral Video
हरियाणा की शान और क्वीन कहे जानी वाली डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) इन दिनों लखनऊ में एक शो के दौरान धोखाधड़ी केस को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल में कोर्ट ने सपना चौधरी समेत 4 और कलाकारों को इस केस में मुख्य आरोप बताया है और फैसले के लिए 12 दिसबंर की तारीख तय की है। साथ ही सपना और बाकी 4 लोगों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 406 और 420 के तहत आरोप तय किए गए हैं। सपना पर आरोप है कि साल 2018 में लखनऊ में डांसर का एक शो था, जो रात 10 बजे शुरू होने वाला था। शो के लाखों में टिकट्स बेचे गए थे, लेकिन सुबह से रात के 10.30 बज गए, लेकिन सपना चौधर और बाकी कलाकार शो में नहीं पहुंचे और जो टिकट्स बेचे गए थे उसके पैसे पर लोगों को वापस नहीं दिए गए।
सपना चौधरी का एक वीडियो हो रहा वायरल
वहीं अब इस केस में कोर्ट क्या फैसला सुनाती हैं ये तो अगले महीने की 12 तारीख को ही पता चलेगा, लेकिन इस बीच सपना चौधरी का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें डांस अपने देसी और बेबाक अंदाज में नजर आ रही हैं। वो हमेशा से अपने इसी ठाठ अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वीडियो में डांसर करती हैं कि 'समझौता करना हमारे बस की बात नहीं'।
वीडियो के कैप्शन में लिखी सपना ने ये बात
दरअसल, सपना चौधरी ने खुद ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है। ये एक रील वीडियो हैं, जिसमें डांसर गाने के अंदाज में कहती है कि 'कटता है तो कट जाए सारा जीवन संघर्ष में, लेकिन ये कदम-कदम पर समझौता करना हमारे बस की बात नहीं'।साथ ही डांसर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा 'मैं तो एक छोटा सा सवाल हूं और दुनिया कहती हैं तेरा कोई जवाब नहीं'।
यह भी पढ़ें: Kamal Haasan-Sarika के तलाक के बाद क्यों बेटियों ने मां के साथ रहने से कर दिया था इंकार?
बेबाक अंदाज फैंस को आता है पसंद
साथ ही उनके फैंस को भी सपना चौधरी का ये अंदाजा काफी पसंद आता है। सपना चौधरी अपने लटकों झटकों के अलावा अपने दमदार डांस और बेबाक अंदाज के लिए भी चर्चाओं में रहती हैं। वे अक्सर ही अपने धाकड़ अंदाज से फैंस को चौंका देती हैं। उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर उनके गानों की तरह धमाल मचाते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या Sridevi की असली बेटी हैं Janhvi Kapoor? आखिर क्यों कर रहा ट्रेंड
Updated on:
06 Nov 2022 02:45 pm
Published on:
06 Nov 2022 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
