21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सारा अली खान ने पार की सारी हदें, कार्तिक आर्यन के साथ ऐसे हुईं रोमांटिक, पहली तस्वीर आई सामने

कार्तिक आर्यन की बाहों में सोती नजर आईं सारा अली खान, पहली रोमांटिक तस्वीर आई सामने....  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Mar 21, 2019

kartik aryan and sara ali khan

kartik aryan and sara ali khan

आखिरकार सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की कार्तिक आर्यन को डेट करने की विश पूरी हो गई है। उन्होंने करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण 6' में कार्तिक को डेट करने इच्छा जताई थी। अब सारा अली और कार्तिक एक साथ फिल्म कर रहे हैं। पिछले कई दिनों दिल्ली में कार्तिक और सारा की बाइक राइडिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को लेकर सारा अली खान ट्रोल भी हो रही है क्योंकि वह बिना हलमेट लगाए ही बाइक की सवारी करती नजर आ रही हैं। बता दें कि कार्तिक और सारा बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म में काम कर रहे हैं।

View this post on Instagram

Honoured, grateful and uncontrollably excited to be a part of Imtiaz Ali ‘s next! 🙏👀😍🤩😀🤞🏻Starring @kartikaaryan (😱🔥) & @randeephooda releasing on 14th Feb,2020.‬ ‪Presented by Jio Studios @imtiazaliofficial @reliance.entertainment @wearewsf @maddockfilms. Shoot in progress‼️▶️🎦✅🔜 🎥 🙌🏻👏🏻📸 -Imtiaz Ali

A post shared by Sara Ali Khan n (@saraalikhan95) on

सारा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की रोमांटिक तस्वीर
हाल ही में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने अपने—अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म की एक फोटो शेयर की है। जिसमें सारा, कार्तिक के कंधे पर सिर रखे सो रही हैं। सारा ने बताया कि इम्तियाज अली की अगली फिल्म में का हिस्सा बनकर वह आभारी और बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने ये भी जानकारी दी कि इस फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी। कार्तिक के अलावा रणदीप हुड्डा भी इस फिल्म में होंगे। फिल्म अगले साल 14 फरवरी में रिलीज होगी। हालांकि इस पोस्ट में फिल्म के नाम का खुलासा नहीं गया है।

कार्तिक, सारा का किसिंग वीडियो भी हुआ वायरल
कार्तिक ने भी यही फोटो शेयर करते हुए इम्तियाज अली के साथ काम करने पर अपनी खुशी जताई। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इसी फिल्म की शूटिंग चल रही है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों सारा और कार्तिक की कुछ वीडियोज और फोटोज वायरल हुई थी। इनमें से एक वीडियो में दोनों बाइक पर बैठे नजर आ रहे थे। वहीं एक फोटो में शूटिंग चल रही थी। इसके अलावा क्लब में एक कपल का किसिंग वीडियो भी सामने आया था, जिसके बारे में कहा जा रहा था कि वीडियो में दिखने वाले कार्तिक और सारा हैं और ये उनके फिल्म की शूटिंग का हिस्सा है। हालांकि इस बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई थी।