16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रमोशन के दौरान रोमांटिक हुए सारा- कार्तिक, पहले सारा को गोदी में उठाया फिर कान में कही ऐसी बात, शर्माने लगीं एक्ट्रेस

इस दौरान की उनकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 28, 2020

प्रमोशन के दौरान रोमांटिक हुए सारा- कार्तिक, पहले सारा को गोदी में उठाया फिर कान में कही ऐसी बात, शर्माने लगीं एक्ट्रेस

प्रमोशन के दौरान रोमांटिक हुए सारा- कार्तिक, पहले सारा को गोदी में उठाया फिर कान में कही ऐसी बात, शर्माने लगीं एक्ट्रेस

बॉलीवुड स्टार्स सारा अली खान ( sara ali khan ) और कार्तिक आर्यन ( kartik aaryan ) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'लव आज कल' ( love aajkal ) के प्रमोशन में जुटे हैं। हाल ही स्टार्स फिल्म के प्रमोशन के दौरान मस्ती करते हुए नजर आए। इस दौरान की उनकी वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

View this post on Instagram

@saraalikhan95 @kartikaaryan

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

वीडियो में फोटोग्राफर्स कार्तिक को सारा को गोद में उठाने के लिए कहते हैं। ऐसे में सारा हंसते हुए कहती हैं कि ये उठा नहीं पाएगा। कार्तिक बोलते हैं, 'क्यों नहीं उठा पाऊंगा?' फिर दोनों पोज देते हैं और आपस में कुछ बात कर जोर से हंसने लगते हैं। तब फोटोग्राफर्स वापस कहने लगते हैं कि कार्तिक भाई उठा लीजिए। तब सारा कहती हैं ठीक है और कार्तिक उन्हें गोद में उठा लेते हैं। ऐसे में सारा का रिएक्शन देखने लायक होता है।

'लव आजकल' की बात करें तो इम्तियाज अली की दो अलग-अलग वक्त की कहानी है। यह 1990 की लव स्टोरी है, जिसमें कार्तिक के साथ आरुषि शर्मा नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी लव स्टोरी अभी के वक्त की है, जिसमें सारा और कार्तिक रोमांस करते हुए दिखेंगे। यह मूवी वेलेंटाइन्स डे के मौके पर यानि 14 फरवरी, 2020 को रिलीज होने वाली है।

वीडियो में फोटोग्राफर्स कार्तिक को सारा को गोद में उठाने के लिए कहते हैं। ऐसे में सारा हंसते हुए कहती हैं कि ये उठा नहीं पाएगा। कार्तिक बोलते हैं, 'क्यों नहीं उठा पाऊंगा?' फिर दोनों पोज देते हैं और आपस में कुछ बात कर जोर से हंसने लगते हैं। तब फोटोग्राफर्स वापस कहने लगते हैं कि कार्तिक भाई उठा लीजिए। तब सारा कहती हैं ठीक है और कार्तिक उन्हें गोद में उठा लेते हैं। ऐसे में सारा का रिएक्शन देखने लायक होता है।

'लव आजकल' की बात करें तो इम्तियाज अली की दो अलग-अलग वक्त की कहानी है। यह 1990 की लव स्टोरी है, जिसमें कार्तिक के साथ आरुषि शर्मा नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी लव स्टोरी अभी के वक्त की है, जिसमें सारा और कार्तिक रोमांस करते हुए दिखेंगे। यह मूवी वेलेंटाइन्स डे के मौके पर यानि 14 फरवरी, 2020 को रिलीज होने वाली है।