
sara ali khan kartik aaryan
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'लव आजकल' का प्रमोशन में बिजी हैं। इस मूवी में सारा के साथ कार्तिक आर्यन भी मुख्य भूमिका में हैं। हाल ही में दोनों स्टार सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल 11' में फिल्म को प्रमोट करने पहुंचें। शो के दौरान सारा ने कार्तिक से शादी को लेकर कुछ ऐसा पूछा जिसका जवाब देना एक्टर के लिए काफी मुस्किल हो गया।
खबरों के अनुसार, सारा और कार्तिक इंडियन आइडल के प्रतियोगी रोहित राउत के गाने से काफी इम्प्रेस हुए। दोनों ने रोहित की जमकर तारीफ की। इसके बाद शो के होस्ट आदित्य नारायण ने दोनों के साथ मस्ती की और एक गेम खेला। इस गेम में दोनों को कुछ सेकेंड के अंदर जवाब देना था, वो भी सच।
View this post on InstagramDil Garden Garden Ho Gaya 🌸🌺💐🌷💞 #LoveAajKal ❤️🧡💛💚💙💜🌈 📸: @shivangi.kulkarni
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
आदित्य ने कार्तिक से शादी को लेकर सवाल किया। जवाब में कार्तिक ने कहा, 'मैं अभी शादी के लिए तैयार नहीं हूं, क्योंकि मुझे अभी अपने कॅरियर पर, काम पर फोकस करना है।' कार्तिक का ये जवाब देना था कि सारा ने झट से पूछ लिया, ‘तुम रिलेशनशिप के लिए तैयार हो पर शादी के लिए नहीं।’ इसके बाद कार्तिक ने बताया, ब्रेकअप के बाद वो अपनी एक्स लवर के साथ दोस्त नहीं रह सकते। वहीं, सारा ने कहा कि ब्रेकअप के बाद एक्स लवर के साथ दोस्ती रखने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है, वो दोस्त रह सकती हैं।
आपको बता दें कि सारा और कार्तिक की फिल्म 'लव आजकल' 14 फरवरी को रिलीज होगी। इसमें दोनों पहली बार बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे और दोनों को साथ देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। वैसे फिल्म के अलावा सारा और कार्तिक अपने पर्सनल रिलेशन को लेकर भी चर्चा रहते हैं।
Published on:
30 Jan 2020 04:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
