scriptSara Ali Khan got furious on being famous as knock knock queen | नॉक-नॉक क्वीन के नाम से फेमस होने पर भड़क उठी सारा अली खान, कही ये बात | Patrika News

नॉक-नॉक क्वीन के नाम से फेमस होने पर भड़क उठी सारा अली खान, कही ये बात

locationनई दिल्लीPublished: Dec 19, 2021 08:13:47 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

सारा अपने अभिनय के साथ साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती है। सारा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। लेकिन सारा ने ऐसा क्यो कहा कि ''मैं बहुत सारी चीजें मजाक में कहती हूं, लेकिन उन्हें सही मतलब से हटाकर अलग ही तरह से समझा जाता है''

sara_ali_khan_.jpg
बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस सारा अली खान इस दिनों अपनी फिल्म अतरंगी को लेकर चर्चे में हैं। इस फिल्म में सारा अली खान अक्षय कुमार और साउथ सुपरस्टार धनुष के साथ नजर आ रही हैं। और इन दिनों सारा अपनी फिल्म का जम कर हर जगह प्रमोशन करती नजर आ रही हैं। सारा अपने अभिनय के साथ-साथ अपनी खूबशूरती के लिए भी काफी मशहूर हैं। बहुत कम समय में सारा अली खान ने बॉलीवुड में अपनी एक खास जगह बना ली हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.