25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सफेद साड़ी पहन सारा ने किया ‘सात समंदर पार में तेरे… ‘ गाने पर कातिलाना डांस, वीडियो वायरल

इस शनिवार रात एक वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचीं सारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Apr 22, 2018

sara ali khan

sara ali khan

सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान इन दिनों काफी चर्चा में हैं। जहां एक ओर वो यंग एक्ट्रेस के तौर पर मशहूर हो रही हैं वहीं दूसरी ओर उनका स्टाइलिश लुक हर लड़की के लिए स्टाइल आएकॅान बनता जा रहा है। और खास बात यह है कि हाल में उनका डांस वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सारा के लटके झटके देख आप उनके फैन हो जाएंगे। बता दें इस शनिवार रात एक वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचीं सारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सात समुंदर पार.. गाने पर थिरकती दिखाई दे रही हैं। सारा के इस डांस ने वहां बैठे सभी लोगों का दिल जीत लिया।

संदीप खोसला की भतीजी की शादी में डांस करती दिखीं सारा

यह रिसेप्शन दरअसल फैशन डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू का था। इस दौरान सारा ने वाइट रंग की साड़ी पहनी थी जिसमें वह लाजवाब लग रही थीं।

😻😻#saraalikhan #saraalikhanpataudi #fbsaraalikhan #abujanisandeepkhosla #saree

A post shared by SaRa.ALI.KHAN (@sara.ali.khan555) on

सारा की अपकमिंग फिल्में

सारा जल्द ही फिल्म 'केदारनाथ' से बॅालीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मुख्य किरदार निभाएंगे। केदारनाथ को अभिषेक कपूर डायरेक्ट कर रहे हैं। इन दिनों 'केदारनाथ' के आखिरी कुछ शूट्स चल रहे हैं।इतना ही नहीं इसके बाद वह निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' में भी नजर आने वाली हैं। इस बारे में खुद रोहित ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया। फिल्म में वह सुपरस्टार रणवीर सिंह के साथ काम करेंगी। उम्मीद करते हैं की सारा की दोनों फिल्में बॅाक्स ऑफिस पर सफलता हासिल करें।

दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड 2018: शाहिद से लेकर शिल्पा तक, सभी ने स्टाइलिश लुक से किया हैरान

शादी की रस्मों में दिखा मिलिंद और उनकी गर्लफ्रेंड का NAUGHTY रोमांस! विद्या के गाने पर किया डांस

WHAT! 'RAAZI' के लिए घंटो तक इस काम की TRAINING लेती रहती थी आलिया