
sara ali khan
सैफ अली खान और उनकी एक्स वाइफ अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान इन दिनों काफी चर्चा में हैं। जहां एक ओर वो यंग एक्ट्रेस के तौर पर मशहूर हो रही हैं वहीं दूसरी ओर उनका स्टाइलिश लुक हर लड़की के लिए स्टाइल आएकॅान बनता जा रहा है। और खास बात यह है कि हाल में उनका डांस वीडियो वायरल हुआ है जिसमें सारा के लटके झटके देख आप उनके फैन हो जाएंगे। बता दें इस शनिवार रात एक वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचीं सारा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सात समुंदर पार.. गाने पर थिरकती दिखाई दे रही हैं। सारा के इस डांस ने वहां बैठे सभी लोगों का दिल जीत लिया।
संदीप खोसला की भतीजी की शादी में डांस करती दिखीं सारा
यह रिसेप्शन दरअसल फैशन डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू का था। इस दौरान सारा ने वाइट रंग की साड़ी पहनी थी जिसमें वह लाजवाब लग रही थीं।
😻😻#saraalikhan #saraalikhanpataudi #fbsaraalikhan #abujanisandeepkhosla #saree
A post shared by SaRa.ALI.KHAN (@sara.ali.khan555) on
सारा की अपकमिंग फिल्में
सारा जल्द ही फिल्म 'केदारनाथ' से बॅालीवुड में डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मुख्य किरदार निभाएंगे। केदारनाथ को अभिषेक कपूर डायरेक्ट कर रहे हैं। इन दिनों 'केदारनाथ' के आखिरी कुछ शूट्स चल रहे हैं।इतना ही नहीं इसके बाद वह निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' में भी नजर आने वाली हैं। इस बारे में खुद रोहित ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया। फिल्म में वह सुपरस्टार रणवीर सिंह के साथ काम करेंगी। उम्मीद करते हैं की सारा की दोनों फिल्में बॅाक्स ऑफिस पर सफलता हासिल करें।
Published on:
22 Apr 2018 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
