
sara-ali-khan-kartik-aaryan-enjoys-bike-ride-get-trolled
इन दिनों सारा अली खान(Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन(Krtik Aryaan) अपनी नई फिल्म 'लव आजकल 2' (Love Aaj Kal 2) को लेकर काफी चर्चा में हैं। इम्तियाज अली की इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों दिल्ली में चल रही है। इस दौरान सारा और कार्तिक दिल्ली की सड़को पर बाइक से घूमते हुए नजर आए। इस बाइक राइड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे लेकर सारा ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गई हैं।
View this post on InstagramSara💕 x Kartik on the set🎥 @saraalikhan95 @kartikaaryan #saraalikhan #kartikaaryan
A post shared by 🌸Khans & Kapoors🌸 (@sarajanhvi) on
दरअसल वीडियो में कार्तिक तो हेलमेट पहने हुए नजर आ रहे हैं लेकिन उनके पीछे बैठी सारा ने हेलमेट नहीं लगाया हुआ है। इस लेकर ट्रोलर्स ने सारा को हेलमेट पहनने की हिदायत दे डाली।
हाल में सारा और कार्तिक का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दोनों किस करते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि यह वीडियो 'लव आज कल 2' के एक किसी सीन कहा है। हालांकि सारा और फिर कार्तिक ने इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है।
Published on:
18 Mar 2019 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
