
ट्रोलर के निशाने पर आई सारा अली खान ने शेयर की ऐसी फोटो, लाखों फैन्स हो गए दीवाने
चंद दिनों पहले अपने भाई के साथ बिकनी में दिए पोज के कारण ट्रोलर के निशाने पर आई सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर किए हैं, जो फैंस द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं। यह फोटोज सिने अवॉर्ड़्स के रेड कॉर्पेट इवेंट के दौरान किए गए फोटोशूट के हैं। जिन्हें अभी तक करीब 14 लाख से अधिक फैंस लाइक कर चुके हैं। क्योंकि इन तस्वीरों में सारा बहुत सुदंर लग रही है।
View this post on InstagramBenaras ki Holi 💗💕🌷🌸🌺 @powderpinkindia @sara_vaisoha
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा हमेशा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उन्होंने बीती रात रेड कार्पेट कार्यक्रम के दौरान कुछ फोटोशूट करवाए, जिन्हें सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। इन फोटोज के शेयर होते ही करीब 14 लाख 38 हजार 452 से अधिक लोग देख चुके हैं। इन तस्वीरों में सारा को बहुत पसंद किया जा रहा है। सारा गुलाबी रंग के हाई स्लिट, ऑफ शोल्डर गाउन में बेहद सुंंदर लग रही है। सारा काफी सिंपल नजर आ रही है। उन्होंने मेकअप भी न के बराबर किया, वहीं अपने बालों को पॉनीटेल कर रखा है। उन्होंने फोटो के केप्शन में लिखा है 'कैंडी क्रश'। उनकी फोटो देखकर फैंस उनकी तारीफ करते हुए कमेंट्स कर रहे हैं। किसी ने लिखा है ड्रीम गर्ल, किसी ने ब्यूटीफुल, किसी ने लिखा है 'आप बहुत खूबसूरत हैं सारा', इस प्रकार फैंस उनकी इन फोटो को देखकर जमकर तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा शीघ्र ही 'कुली नंबर वन' में नजर आएंगी।
Published on:
15 Mar 2020 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
