
Sara Ali Khan and Saif Ali Khan
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपनी पहली फिल्म केदारनाथ से ही दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी। सारा ने कुछ ही वक्त में बॉलीवुड में अपना नाम बनाना शुरू कर दिया है। आज उनके पास फिल्मों की कमी नहीं है। वो बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स के साथ काम कर रही हैं। हाल ही में सारा ने एक इंटरव्यू में पापा सैफ अली खान के साथ काम करने को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि सैफ के साथ काम करना चाहती हैं लेकिन इसके लिए उनकी एक शर्त है।
View this post on InstagramControl your mind & free your spirit 🧠💞 #stayhome #staysafe #staypositive 🌞🤗🍑💥
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
दरअसल सारा ने सैफ के साथ काम करने के लिए कोई बड़ी शर्त नहीं रखी है बल्कि ऐसी इच्छा जाहिर की है जो हर एक्टर की शायद पहली शर्त होती है। सारा ने अच्छी स्क्रिप्ट की डिमांड रखी है, उन्होंने कहा कि जैसे ही कोई बढ़िया स्क्रिप्ट आती है वो अब्बा सैफ के साथ काम जरूर करेंगी।
इसके अलावा सारा ने बताया कि अपने पिता के साथ काम करना उनके लिए सम्मान की बात होगी। सारा ने कहा- जैसे ही कोई अच्छा प्रोजेक्ट आएगा तो अब्बा खुद मेरे साथ काम करना चाहेंगे। निर्देशक भी हमें कास्ट करने का मन बनाएंगे।
View this post on InstagramA post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
बता दें कि सैफ की फिल्म जवानी जानेमन में पहले सारा उनकी बेटी का किरदार निभाने वाली थीं लेकिन बाद में इसे अलाया फर्नीचरवाला ने निभाया। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए सारा ने कहा कि इसमें अब्बा काफी कूल लग रहे थे। वो बहुत ही बढ़िया लगे और अलाया ने भी अपनी पहली फिल्म में अच्छा काम किया। पापा से मैंने खुद मिलकर फिल्म की तारीफ की थी। वहीं रिसेन्टली सारा ने मदर्स डे पर एक प्यारा कोलाज पोस्ट किया था और लिखा था- जैसे मां वैसी बेटी पूरी तरह से नहीं, इस दुनिया में मेरी मां की तरह कोई नहीं है।
View this post on InstagramA post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on
Published on:
13 May 2020 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
