27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सैफ अली खान की बेटी ने फिल्म इंडस्ट्री को लेकर किया ये बड़ा खुलासा, कहा- जब 500 लोग आपको पीछे…

Sara Ali Khan इन दिनों अपने पिता Saif Ali Khan की फिल्म 'लव आज कल' के रीमेक में काम कर रही हैं।

2 min read
Google source verification
Sara Ali Khan

Sara Ali Khan

बॉलीवुड इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए एक्ट्रेसेस पर किस तरह का दबाव होता है ये बात कोई उन्हीं से पूछे। उपर हमेशा ही खूबसूरत दिखने का बेहिसाब दबाव होता है। वहीं ऐसा करने के लिए वह कई बार अपनी कुदरती खूबसूरती में बदलाव की कोशिश करती हैं। कुछ इस तरह का सवाल बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान से किय गया। सारा से पूछा गया कि क्या उन्हें भी कभी खूबसूरत दिखने का दबाव महसूस हुआ।

इस सवाल के जवाब में सारा ने कहा, 'क्या मैं यह कह सकती हूं कि आप ठीक कह रहे हैं, जब आप यह कहते हैं कि वहां दबाव होता है, ये वह वक्त है जो हम अभी महसूस कर रहे हैं। आपको इस दबाव से ऊपर उठकर सहज महसूस करना चाहिए और जैसी आप हैं वैसे ही रहकर सहज महसूस करना चाहिए।' इसके बाद सारा ने कहा, 'मेरा मतलब ये नहीं हैं कि जैसी हैं वैसी ही बनी रहिए। यदि आपका वजन 96 किलो है तो उठिए और जिम जाइए। लेकिन एक बिंदु से ऊपर आपको जाने की जरूरत नहीं है। यदि आप जो हैं उसमें आप कॉन्फिडेंट फील नहीं करती हैं तो ऐसे 500 लोग होंगे जो आपको पीछे खींचने की कोशिश करेंगे।'

सारा ने बताया कि इंडस्ट्री में ऐसे लोग हैं जो आपको असुरक्षित महसूस कराने की कोशिश करते हैं। तो आपको खुद से यह कहने की जरूरत है कि देखो देखो मैं ऐसी ही हूं और मैं ऐसी रहकर ही सहज महसूस करती हूं। इसके बाद कुछ भी मायने नहीं रखेगा, हम सभी को मोटा होने के लिए, फेक होने के लिए और हद से ज्यादा वास्तविक दिखने के लिए ट्रोल किया जाता है। सारा अली खान इन दिनों अपने पिता की फिल्म 'लव आज कल' के रीमेक में काम कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं।