
Sara Ali Khan and Saif Ali Khan News: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान इस साल 16 जनवरी को अपने बांद्रा स्थित घर में हमले का शिकार हुए थे। हमलावर ने सैफ पर छह बार चाकू से वार किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई। हालांकि, कुछ दिनों में वे ठीक हो गए और 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी मिली, लेकिन यह घटना उनके परिवार के लिए बेहद दर्दनाक और डरावनी रही।
हाल ही में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान ने इस घटना पर अपनी बात रखी। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि यह हादसा उनके परिवार के लिए कितना चौंकाने वाला था। सारा ने कहा, "इस घटना ने हमें फील कराया कि जिंदगी को आप प्रीडिक्ट नहीं कर सकते। हमारी फैमिली को यही था की अंतिम में सब कुछ ठीक रहा। अगर हालात बिगड़ जाते, तो हमारी जिंदगी पूरी तरह बदल सकती थी।"
सारा ने आगे कहा, "हम सभी मेंटल और लाइफ में ग्रैटिट्यूड की बात करते हैं। सारा ने आगे कहा, "वह मेरे पिता हैं और हम एक-दूसरे के बहुत करीब हैं। लेकिन इस घटना ने मुझे यह नहीं सिखाया कि वह मेरे पिता हैं, बल्कि यह सिखाया कि जिंदगी एक पल में बदल सकती है। इसलिए हर दिन को मनाना जरूरी है। बस आभारी रहना सबसे जरूरी चीज है।" सारा कुछ पल के लिए भावुक भी हुईं।
सारा अली खान अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पहली पत्नी अमृता सिंह की बेटी हैं। वह हाल ही में फिल्म "स्काई फोर्स" में वीर पहाड़िया के साथ नजर आई थीं। उनकी अगली फिल्म अनुराग बसु की "मेट्रो... इन दिनों" है, जिसमें उनके साथ आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा, नीना गुप्ता, अली फजल, फातिमा सना शेख और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म 4 जुलाई 2025 को रिलीज होगी।
Updated on:
27 Mar 2025 12:08 pm
Published on:
27 Mar 2025 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
