
Sara Ali Khan With Inaaya
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। सारा अक्सर अपने नन्हे भाई तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) के साथ तस्वीरें पोस्ट करती हैं, जिन्हें लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इस बार सारा ने तैमूर नहीं बल्कि सोहा अली खान और कुणाल खेमु की बेटी इनाया के साथ फोटोज़ शेयर की हैं।
इन तस्वीरों को सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Sara Ali Khan Instagram) से पोस्ट किया है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। दोनों सोफे पर बैठे हुए हैं कैमरे की तरफ पोज़ दे रहे हैं। दूसरी फोटो में दोनों खिलखिलाती हुईं नजर आ रही हैं। इस दौरान सारा ने ग्रीन कलर की ड्रेस पहन रखी है। वहीं, बेबी इनाया ने पिंक कलर की ड्रेस पहन रखी है, जिसमें वह बेहद क्यूट लग रही हैं। ये तस्वीरें उस दिन की हैं, जब सारा अपने पिता सैफ अली खान और करीना कपूर (Kareena Kapoor) के न्यू बॉर्न बेबी से मिलने पहुंची थीं। उस दिन सोहा और कुणाल भी बेटी इनाया के साथ वहां मौजूद थे।
सारा ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हम हमेशा बहन से बहन रहेंगे, कपल नट की तरह फैमली ट्री।' सारा की इस पोस्ट पर अब तक 13 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, फैंस कमेंट कर दोनों की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की फिल्म 'कुली नं 1' फिल्म रिलीज हुई थी। डेविड धवन द्वारा डायरेक्टिड इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन (Varun Dhawan) लीड रोल में थे। कोविड के कारण फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया था। हालांकि फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। इसके अलावा, सारा डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और धनुष लीड रोल में होंगे।
Published on:
28 Feb 2021 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
