
sara ali khan
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने पिछले साल ही बॉलीवुड में डेब्यू किया है। सारा ने फिल्म 'केदारनाथ' के साथ फिल्मों में एंट्री की है। इसके बाद सारा, रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'सिंबा' में नजर आईं। रणवीर के साथ सारा की जोड़ी को काफी पसंद किया गया। फिल्मों के अलावा सारा अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं। उनका नाम सबसे ज्यादा बॉलीवुड के क्यूट एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ सुर्खियों में रहा। वहीं अब एक बार फिर वह खबरों में छाई हुई हैं। इस बार वह अपने ब्वॉयफ्रेंड को लेकर टॉक आॅफ द टाउन बनी हुई हैं।
हाल ही में सारा ने एक इंटरव्यू के दौरान पहली बार अपनी लव लाइफ को लेकर एक और बड़ा खुलासा किया है। सारा ने फिल्मफेयर मैगजीन को दिए इंटरव्यू के दौरान पहली बार अपने एक्स बायफ्रेंड के नाम को जगजाहिर किया। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा कि, 'उन्होंने अपनी जिंदगी में सिर्फ एक ही शख्स को डेट किया है और वह शख्स कोई और नहीं बल्कि Veer Pahariya है।' वीर की बात करें तो वह कोई और नहीं बल्कि यूनियन मिनिस्टर सुशील कुमार शिंदे के पोते है।
इसी इंटरव्यू में सारा से पूछा गया कि क्या वीर ने आपका दिल तोड़ा। इस पर वह कहती हैं, 'नहीं ऐसा कुछ भी नहीं है। किसी ने मेरा दिल नहीं तोड़ा, मैं ठीक हूं। सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपने पिता की फिल्म 'लव आज कल' के सीक्वल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट कोई और नहीं बल्कि उनके ड्रीम ब्वॉय एक्टर कार्तिक आर्यन नजर आने वाले हैं। हालांकि अब तक इस फिल्म में सारा के किरदार की कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है।
Updated on:
30 Jan 2019 10:36 am
Published on:
29 Jan 2019 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
