
61 वर्ष की उम्र में इस एक्ट्रेस ने पहना स्विमसूट, जवान बेटी को पीछे बिठाकर पानी में चलाया स्कूटर
बॅालीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ( Sara Ali Khan ) इन दिनों मालदीव में अपनी मां अमृता सिंह ( amrita singh ) और भाई इब्राहिम अली खान ( ibrahim ali khan ) के साथ छुट्टियां मना रही हैं। आए दिन एक्ट्रेस हॅालिडे की खास तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेययर कर रही हैं।
हाल में सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के साथ एक वीडियो शेयर किया है, इसमें वह अपनी मां अमृता के साथ वाटर स्कूटर पर सवारी करती दिखाई दे रही हैं।
View this post on InstagramWhen feeling blue isn’t a bad thing 🐳🐬💙🧿 @luxnorthmale @ncstravels
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
वीडियो में मां- बेटी लाइफ जैकेट पहने नजर आ रही हैं और पानी पर मस्ती करती दे रही हैं। गौरतलब है कि जल्द ही सारा फिल्म निर्देशक डेविड धवन की 'कुली नं 1' ( Coolie No 1 ) में वरुण धवन ( Varun Dhawan ) के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म गोविंदा ( govinda ) की सुपरहिट फिल्म का रीमेक है।
इसके अलावा एक्ट्रेस फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली ( Imtiaz Ali ) की फिल्म 'आज कल' ( aaj kal ) में भी नजर आएंगीl इसमें वह एक्टर कार्तिक आर्यन ( kartik aaryan ) के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई देंगी।
Published on:
03 Jan 2020 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
