
सारा अली खान
बॅालीवुड इंडस्ट्री की चहेती एक्ट्रेस सारा अली खान ( sara ali khan ) ने पिछले साल फिल्म 'केदारनाथ' ( kedarnath ) से बॅालीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद से एक्ट्रेस यूथ के बीच काफी मशहूर हो गईं। सारा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन वह अपनी फैमिली के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं। हाल में एक्ट्रेस ने अपनी मां अमृता सिंह ( amrita singh ) के साथ एक फोटो शेयर की।
इस तस्वीर को साझा कर सारा ने कैप्शन में लिखा,'मेरी विमेन क्रश। मेरी पूरी जिंदगी।' इस तस्वीर में सारा अपनी मां को गले लगाती दिख रही हैं। इससे पहले भी सारा ने दिवाली के मौके पर मॅाम अमृता और भाई इब्राहिम खान ( ibrahim khan ) के साथ तस्वीरें पोस्ट की थी।
View this post on InstagramA post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
अगर सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह फिल्ममेकर डेविड धवन ( david dhawan ) की मूवी 'कुली नंबर 1' ( coolie no 1 ) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट एक्टर वरुण धवन ( varun dhawan ) लीड रोल में हैं। यह फिल्म 1995 में आई गोविंदा ( govinda ) और करिश्मा कपूर ( karisma kapoor ) की 'कुली नंबर 1' का रीमेक है। यह मूवी अगले साल 1 मई को रिलीज होगी।
Published on:
31 Oct 2019 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
