
Kartik Aaryan and Sara ali
सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हर तरफ इस तस्वीर की चर्चा हो रही है। बता दें कि इन दिनों सारा और कार्तिक अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। साथ ही इनके रिलेशनशिप की भी खबरें आती रहती हैं। लेकिन फिलहाल सारा की इस तस्वीर पर कार्तिक ने जो कमेंट किया है, वह चर्चा का विषय बन गया है।
दरअसल, सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां के साथ वाली एक पुरानी तस्वीर शेयर की। इस फोटो को शेयर करते हुए सारा ने खुद का भी खूब मजाक बनाया है। वहीं कार्तिक भी इस तस्वीर पर चुटकी लेने से बाज नहीं आए। तस्वीर में सारा अपनी मां अमृता सिंह के साथ बड़े प्यार भरे पोज में नजर आ रही हैं। लेकिन इस तस्वीर में सारा का वजन काफी ज्यादा नजर आ रहा है। तस्वीर शेयर करते हुए सारा ने लिखा, 'पुरानी तस्वीर, जब मुझे फेंका नहीं जा सकता था।'
सारा की इस तस्वीर पर सबसे पहला कमेंट कार्तिक का ही आया। उन्होंने सारा का मजाक बनाते हुए लिखा, 'ये लड़की सारा अली खान जैसी लग रही है।' कार्तिक का यह कमेंट चर्चा का विषय बन गया है।
Published on:
05 Sept 2019 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
