
Actress Sara Ali Khan Shared Funny Photo With Brother Ibrahim Ali Khan
नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे चुलबुली एक्ट्रेस सारा अली खान ( Sara Ali Khan ) अपनी शरारतों की वजह से खूब चर्चाओं में रहती हैं। शूटिंग सेट हो या फिर घर उनकी मस्ती हमेशा जारी रहती है। उनका नटखट अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आता है। लॉकडाउन के बीच सारा अपनी बचपन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। जिन्हें देख उनके फैंस काफी खुश हो रहे हैं। अब अगर सारा के भाई इब्राहिम अली खान ( Ibrahim Ali Khan ) संग उनके रिश्ते की बात करें तो वो भी बहुत क्यूट है। इंटरनेट पर भाई-बहन की ये फनी जोड़ी खूब धमाल मचाए हुई है। लेकिन अब इस भाई-बहन की एक बड़ी ही खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसे देख लोग खूब हंस रहे हैं।
दरअसल, ये तस्वीर सारा और इब्राहिम ( Sara Ibrahim Childhood Pics ) की बचपन की है। जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे सारा भाई इब्राहिम को भूत बना देख खुश हो रही हैं। वहीं सफेद चादर में लिपटे हुए और मुंह पर सफेद रंग रा मेकअप किए हुए इब्राहिम बहुत क्यूट दिखाई दे रहे हैं। इस मजेदार तस्वीर को खुद सारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जितनी मजेदार फोटो है उतना ही मजेदार सारा का कैप्शन भी है। सारा ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा है 'शायद एकलौती बार इब्राहिम मुझसे ज्यादा डरवाना दिख रहा है।' भाई बहन की ये जोड़ी सभी को खूब एंटरटेन करती है।
सारा अली खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह फिल्म कुली नंबर वन ( Coolie No.1 ) के रीमेक में अभिनेता वरूण धवन ( Varun Dhawan ) संग दिखाई देंगी। फिलहाल लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया है। यही नहीं वह आनंद एल राय ( Anand L Rai ) की फिल्म 'अतरंगी रे' ( Atrangi Re) में धनुष ( Dhanush ) और अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) संग भी दिखाई देने वाली हैं। यह फिल्म साल 2021 में बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी।
Published on:
14 May 2020 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
