
Sara Ali Khan Fat To Fit Video
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को कुछ ही वक्त हुआ है फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे हुए। लेकिन अपनी एक्टिंग और मासूमियत से सारा ने लाखों करोड़ों लोगों का दिल जीत लिया है। सारा ने अभी तीन ही फिल्मों में काम किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या 23 मिलियन (Sara Ali Khan Followers) से ज्यादा है। लेकिन इस मुकाम तक पहुंचने का जो रास्ता था, उसमें एक्ट्रेस ने काफी मेहनत की है। फिल्मों में कदम रखने से पहले सारा का वजन 96 (Sara Ali Khan Weight) किलो था।
लेकिन उसके बाद सारा ने जी तोड़ मेहनत कर खुद को एकदम फिट बना लिया। आज हर कोई उन्हें देख कर प्रेरित होता है और अब सारा अली खान ने अपनी फैट टू फिट जर्नी (Sara Ali Khan Fat To Fit Video) का एक वीडियो शेयर किया है। जिसे देखकर हर कोई उनसे प्रेरणा ले सकता है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्होंने अपना लगभग आधा वजन कम किया। दरअसल, सारा इन दिनों सोशल मीडिया पर Lockdown Edition के एपिसोड पोस्ट कर रही हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Sara Ali Khan Instagram Video) से यह वीडियो शेयर किया।
View this post on InstagramEpisode 2: From Sara ka Sara to Sara ka aadha 🎃
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'नमस्ते दर्शकों लॉकडाउन एडिशन एपिसोड 2। सारा का सारा से सारा का आधा तक।' उनकी इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 2 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं फैंस उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।
आपको बता दें कि सारा अली खान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इससे पहले उन्होंने Lockdown Edition का पहला एपिसोड किया था। इसमें उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह भारत के विभिन्न राज्यों का दर्शन (Sara Ali Khan Video) कराती हैं। वीडियो में सारा सबसे पहले बिहार (Bihar) का दर्शन कराती हैं, जहां वह सिर पर घास की गठरी रखकर चलती हुई नजर आ रही हैं। जिसके बाद वह जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की गलियों में घूमती हुई दिखाई देती हैं। इसके बाद एक्ट्रेस राजस्थान (Rajasthan) में ऊंट की सवारी का लुत्फ उठाती नजर आती हैं। इसके बाद वीडियो में सारा अली खान अपनी मम्मी अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ तेलंगाना में शॉपिंग करती दिखाई देती हैं। उसके बाद एक्ट्रेस बनारस की गलियों से लेकर उत्तराखंड (Uttrakhand) की खूबसूरत वादियों का दीदार फैंस को कराती हैं।
View this post on InstagramEpisode 1: Bharat ‘State’ of Mind 🇮🇳 🌈☀️ Watch as IGTV video 🙌🏻
A post shared by Sara Ali Khan Khan (@saraalikhan95) on
Published on:
31 May 2020 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
