
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपने बिंदास अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर भी वह काफी सक्रिय रहती हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करती हैं जो फैंस को काफी पसंद आती है। ऐसे में सारा की फैन फालोइंग फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया की वजह से है। सारा किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखती हैं। यहां तक कि अपने माता पिता और उनके तलाक के बारे में भी सारा खुलकर बातें कर चुकी हैं। सैफ से अलग होने के बाद अमृता ने ही दोनों बच्चों की परवरिश की। ऐसे में सारा अपनी मां के बेहद करीब हैं। हालांकि, फिल्मों के अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ के कारण भी खूब सुर्खियों में रहती हैैं। अब सारा ने खुलाा किया है कि बचपन में उन्हें लगता था कि उनके पैरंट्स बेहद निगेटिव लोग हैं। इतना ही नहीं, उन्हें लगता था कि उनकी मां अमृता सिंह पॉर्न साइट चलाती हैं।
हाल ही में सारा ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मुझे जहां तक याद है तो ओमकारा और कलयुग देखने के बाद मैं बहुत डिस्टर्ब हो गई थी और सोचती थी कि मेरे पैरंट्स बेहद निगेटिव लोग हैं। मैं बहुत छोटी थी और सोचती थी कि मेरे पिता गाली-गलौज करते हैं और मां एक पॉर्न साइट चलाती हैं और यह मजाक नहीं था। और दोनों को ही उस साल निगेटिव रोल के लिए बेस्ट ऐक्टर नॉमिनेट किया गया था तो मैं सोचती थी कि यह हो क्या रहा है।'
बता दें कि सैफ अली खान की फिल्म ओमकारा बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। उनकी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। फिल्म में सैफ ने में लंगड़ा त्यागी नाम का निगेटिव किरदार निभाया था। ओमकारा में सैफ के साथ अजय देवगन, करीना कपूर, विवेक ओबेरॉय और कोंकणा सेन शर्मा लीड रोल में थे। वहीं, फिल्म 'कलयुग' में अमृता सिंह ने भी निगेटिव रोल प्ले किया था। फिल्म में उनके साथ के साथ कुणाल खेमू, इमरान हाशमी, आशुतोष राणा लीड रोल में थे।
सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार फिल्म कुली नं १ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ वरुण धवन लीड रोल में थे। इस फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था। हालांकि, फिल्म को दर्शकों द्वारा कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसके बाद अब सारा अली खान जल्द ही अतरंगी रे में दिखाई देंगी। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष लीड रोल में हैं। इस फिल्म के लिए फैंस काफी एक्साइटिड हैं।
Updated on:
04 Feb 2022 06:14 pm
Published on:
04 Nov 2021 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
