scriptJackie Shroff's clothes and shoes handle salman khan | जैकी दा का बड़ा दावा- बोले सलमान तो मेरे कपड़े और जूते संभालते थे, मैंने ही दिलाया उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक | Patrika News

जैकी दा का बड़ा दावा- बोले सलमान तो मेरे कपड़े और जूते संभालते थे, मैंने ही दिलाया उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक

locationनई दिल्लीPublished: Feb 04, 2022 04:42:35 pm

Submitted by:

Sneha Patsariya

जैकी दा ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत सलमान से पहले की थी और तब तक जैकी दा इस इंडस्ट्री में अपना पैर जमा चुके थे, जब तक सलमान खान की बॉलीवुड में एंट्री हुई थी।

salman khan
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) काफी लोकप्रिय और सफल स्टार हैं। जितनी बड़ी हिट उनकी फिल्में होती हैं उतना ही बड़ा उनका दिल है। एक्टिंग के साथ-साथ सलमान खान अपनी दरियादिली के लिए भी काफी फेमस हैं। कहते हैं सलमान खान एक बार जिससे अपनी दोस्ती का हाथ बढ़ा दें, फिर उससे ताउम्र तक निभाते हैं। फिर चाहें वो कोई फिल्मी स्टार हो या नॉन फिल्मी । ऐसा ही कुछ रिश्ता सलमान खान (Salman Khan) और फेमस एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के बीच भी है। दोनों की आपस में बॉन्डिंग काफी जबरदस्त है। इतना ही नहीं जैकी सलमान को अपना छोटा भाई मानते हैं । दोनों ने साथ में 6 फिल्में भी की हैं। हाल ही में वो सलमान खान की फिल्म 'राधे योर मोस्ट वांटेड भाई' में नजर आए थे ।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.