18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सारा अली खान को सताया वैष्णों देवी की गुफा में जाने का डर, बोलीं- ‘पाप किए होंगे तो नहीं जा पाऊंगी अंदर’

बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में सारा अपनी सारे ट्रिप्स की झलक दिखाती हुई नज़र आ रही है।

2 min read
Google source verification
Sara Ali Khan told she can't enter Vaishno Devi if she committed Paap

Sara Ali Khan told she can't enter Vaishno Devi if she committed Paap

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अपनी जिंदगी के हर खास पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। फिर चाहे उनकी कोई तस्वीर हो या फिर उनकी कोई वीडियो हो। अक्सर देखा गया है कि सारा जब भी वेकेशन पर जाती हैं। तो वो वहां पर रिपोर्टर बनकर अपनी वीडियोज बनाती हैं। सारा का ये अंदाज देखना उनके फैंस को भी काफी पसंद आता है। हाल ही में सारा ने एक वीडियो पोस्ट किया है। जो कि एक कंपाइल वीडियो है। वीडियो में सारा ने गोवा से लेकर जयपुर तक सफर दिखाया है।

सारा अली खान बनी होस्ट

वीडियो की शुरूआत इंडिया गेट से होती है। जहां पर सारा खड़ी हुई नज़र आ रही हैं। सारा उसे भारतीय दरवाजा बताती हैं। फिर सारा बिहार का रुख करती हैं। जहां पर वो सिर पर घास रखे हुए बकरियों से बात करती हुई दिखाई दे रही हैं। बिहार से सारा जयपुर पहुंचती हैं। जहां पर वो कुर्सी पर बैठे अपने बालों को ड्रायर करते हुए दिखाई दे रही हैं। सारा अपने फैंसे को सांगला में बर्फ से ढके पहाड़ों को दिखाती हैं।

यह भी पढ़ें- फैंस संग सेल्फी लेते हुए Sara Khan Ali संग की बदतमीजी, जबरन हाथ पकड़ करना चाहा KISS..

वैष्णों देवी की गुफा का राज सुने उड़े सारा के होश

वीडियो में सारा माता वैष्णों के दर्शन पर भी जाते हुए नज़र आ रही हैं। जहां पर एक शख्स उन्हें बता रहा होता है कि 'कहते हैं कि जिन लोगों ने पाप किए होते हैं। वो माता की गुफा में नहीं जा पाते हैं।' सारा कहती हैं कि 'अगर उन्होंने भी पाप किए हैं तो वो भी उस गुफा में नहीं जा पाएंगी।' इसके बाद सारा वीडियो में अपना वाराणसी, गोवा और ऋषिकेश के ट्रिप की भी झलक दिखाती हैं। जिसमें वो कई लोगों से बात करती हुईं नज़र आ रही हैं।

यह भी पढ़ें- बचपन में ही इस एक्ट्रेस को लगी हीरोइन बनने की लत, तस्वीरों ने खोला ये राज

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सारा का वीडियो

सारा अली खान ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि 'नमस्ते दर्शकों, दिल्ली के इंडिया गेट से इन बिहार के खेत तक।' सारा के इस वीडियो पर 3 मिलियन लाइक आ चुके हैं। साथ ही फैंस कमेंट कर सारा पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही सारा फिल्म 'अतरंगी रे' में दिखाई देंगी। इस फिल्म में वो एक्टर अक्षय कुमार और धनुष संग नज़र आएंगी।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग