
Sara Ali Khan told she can't enter Vaishno Devi if she committed Paap
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अपनी जिंदगी के हर खास पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। फिर चाहे उनकी कोई तस्वीर हो या फिर उनकी कोई वीडियो हो। अक्सर देखा गया है कि सारा जब भी वेकेशन पर जाती हैं। तो वो वहां पर रिपोर्टर बनकर अपनी वीडियोज बनाती हैं। सारा का ये अंदाज देखना उनके फैंस को भी काफी पसंद आता है। हाल ही में सारा ने एक वीडियो पोस्ट किया है। जो कि एक कंपाइल वीडियो है। वीडियो में सारा ने गोवा से लेकर जयपुर तक सफर दिखाया है।
सारा अली खान बनी होस्ट
वीडियो की शुरूआत इंडिया गेट से होती है। जहां पर सारा खड़ी हुई नज़र आ रही हैं। सारा उसे भारतीय दरवाजा बताती हैं। फिर सारा बिहार का रुख करती हैं। जहां पर वो सिर पर घास रखे हुए बकरियों से बात करती हुई दिखाई दे रही हैं। बिहार से सारा जयपुर पहुंचती हैं। जहां पर वो कुर्सी पर बैठे अपने बालों को ड्रायर करते हुए दिखाई दे रही हैं। सारा अपने फैंसे को सांगला में बर्फ से ढके पहाड़ों को दिखाती हैं।
वैष्णों देवी की गुफा का राज सुने उड़े सारा के होश
वीडियो में सारा माता वैष्णों के दर्शन पर भी जाते हुए नज़र आ रही हैं। जहां पर एक शख्स उन्हें बता रहा होता है कि 'कहते हैं कि जिन लोगों ने पाप किए होते हैं। वो माता की गुफा में नहीं जा पाते हैं।' सारा कहती हैं कि 'अगर उन्होंने भी पाप किए हैं तो वो भी उस गुफा में नहीं जा पाएंगी।' इसके बाद सारा वीडियो में अपना वाराणसी, गोवा और ऋषिकेश के ट्रिप की भी झलक दिखाती हैं। जिसमें वो कई लोगों से बात करती हुईं नज़र आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सारा का वीडियो
सारा अली खान ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि 'नमस्ते दर्शकों, दिल्ली के इंडिया गेट से इन बिहार के खेत तक।' सारा के इस वीडियो पर 3 मिलियन लाइक आ चुके हैं। साथ ही फैंस कमेंट कर सारा पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही सारा फिल्म 'अतरंगी रे' में दिखाई देंगी। इस फिल्म में वो एक्टर अक्षय कुमार और धनुष संग नज़र आएंगी।
Published on:
06 Aug 2021 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
