Sara Ali Khan News: सारा अली खान की जोड़ी अब एक नए एक्टर के साथ बन गई है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
Sara Ali Khan News: एक्ट्रेस सारा अली खान से जुड़ी एक खबर सामने आई है। सारा अली की जोड़ी पहली बार बॉलीवुड के एक फेमस एक्टर के साथ बनी है। उन एक्टर का नाम है आयुष्मान खुराना। सारा अली और आयुष्मान ने एक फिल्म के लिए हाथ मिलाया है, जिसका डायरेक्शन आकाश कौशिक करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, लेकिन अभी फिल्म के टाइटल की घोषणा नहीं हुई है।
सारा अली खान और आयुष्मान खान की अपकमिंग फिल्म की कहानी डायरेक्टर आकाश कौशिक ने ही लिखी है। इस फिल्म का प्रोडक्शन करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और गुनीत की सिख्या एंटरटेनमेंट करेंगे। इसके अलावा खबर है कि करण और गुनीत 'द अनटचेबल्स' का हिंदी रीमेक बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी, जिसका डायरेक्शन ओलिवियर नकाचे और एरिक टोलेडानो ने किया था।