8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने माता-पिता के तलाक से खुश थीं Sara Ali Khan, खुद बताई वजह

सारा अली खान (Sara Ali Khan) कई हिट फिल्मों में का कर चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान अपने माता-पता यानी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) के तलाक पर बात की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि वो इससे खुश थीं?

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Jun 16, 2022

अपने माता-पिता के तलाक से खुश थीं Sara Ali Khan

अपने माता-पिता के तलाक से खुश थीं Sara Ali Khan

सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने इंडस्ट्री में अपनी शुरूआत दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपुत (Sushant Singh Rajput) के साथ फिल्म 'केदारनाथ' से की थी. ये सारा की पहली फिल्म थी और हिट भी साबित हुई. इसके बाद सारा ने कई फिल्मों में काम किया. सारा ने बेहद कम समय में इंडस्ट्री में अपना खूब नाम बनाया. वो अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी दमदार अभिनय को लेकर काफी पसंद की जाती है और उन्होंने अपने अभिनय का जलाव कई फिल्मों में दिखाया भी है. हाल में सारा अली खान को लास्ट टाइम 'अतरंगी रे' में देखा गया था.

इसके अलावा वो 'लव आज कल', 'सिम्बा' जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकी है. इसके अलावा भी उनके पास अभी कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वो काम कर रही है. इसी बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने पिता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और मां अमृता सिंह (Amrita Singh) के तलाक को लेकर बात की है. दोनों ने साल 1991 में शादी की थी, जिसके 14 साल बाद साल 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया. दोनों के दो बच्चे थे, जिनका नाम सारा अली खान और इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) है.

यह भी पढ़ें: 2 फ्लॉप फिल्में... Prabhas ने Allu Arjun से Mahesh Babu समेत इन स्टार्स को पछाड़ा, एक्टर का नाम आया सबसे ऊपर


वहीं अपने इंटरव्यू के दौरान सारा ने अपने माता-पिता के तलाक के बारे में बात करते हुए कहा था कि 'मुझ में हमेशा दूसरों की तुलना में थोड़ी तेजी से मैच्योर होने की प्रवृत्ति रही है और 9 साल की उम्र में भी मुझे लगता है कि मेरे पास ये देखने की मैच्योरिटी थी कि हमारे घर में एक साथ रहने वाले ये दो लोग खुश नहीं थे और अचानक वे दो नए घरों में रहकर ज्यादा खुश हो गए'. सारा कहती हैं कि 'दोनों के अलग रहने के बाद मेरी मां जो मुझे नहीं लगता कि 10 साल में हंसी थी, अचानक खुश, सुंदर और उत्साहित रहने लगी थीं, जिसकी वो हकदार थी'.


सारा कहती हैं कि 'अगर दो में दो खुश माता-पिता हैं तो मैं दुखी क्यों होऊंगी? मुझे नहीं लगता कि यह बिल्कुल भी मुश्किल था'. सारा आगे कहती हैं कि 'वे दोनों असीम रूप से खुश हैं और आज बहुत ज्यादा पॉजिटिव जगह पर हैं. मैं अपनी मां को हंसते-मज़ाक करते और क्रेजी होते देखती हूं, जो कि मैंने इतने सालों से याद किया है. उन्हें फिर से इस तरह देखना एक खुशी की बात है'. बता दें कि सारा साल 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन पर आधारित फिल्म में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटेफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएगी.

यह भी पढ़ें: जब फिल्म निर्देशक Imtiaz Ali ने निभाया था 'आतंकी मेमन' का किरदार, क्या आपने देखी है वो फिल्म?