
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी पिछली फिल्म लव आजकल के लिए भले ही ज्यादा तारीफें ना बटोर पाई हों लेकिन फैंस का दिल जीतना वो बखूबी जानती हैं। फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) की शूटिंग से टाइम निकालकर सारा पहुंच गई वाराणसी (Varanasi) और गंगा घाट (Ganga Ghat) पर मां अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ गंगा आरती करती हुईं दिखाई दीं। सारा अपनी मम्मी अमृता के सबसे करीब हैं और उनके कहे अनुसार वो हर काम बड़े ही बेहतरीन तरह से करती हैं। गंगा आरती करते हुए सारा के वीडियोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by ❥ Sara Ali Khan | FANPAGE🌸 (@saraalikhan_obsession) on
सारा अली खान (Sara Ali Khan) पहले भी बनारस की गलियों में जा चुकी हैं। एक महीने में सारा ये दूसरी बार गंगा आरती के लिए पहुंची हैं। दशाश्वमेध घाट पर होने वाली मां गंगा की आरती में सारा मां अमृता के साथ पूरे विधि-विधान से मां भगवती की पूजा अर्चना करती हुई दिखाई दीं। सारा गंगा घाट पर बैठे हुए पूरी तरह से भक्ति में मग्न नज़र आईं। माथे पर बड़ा सा टीका और गुलाबी सूट में सारा बहुत ही शांत और गंभीर दिखाई दे रही हैं। हज़ारों श्रद्धालुओं की भीड़ में सारा मां अमृता के साथ मंत्रोच्चार और श्लोकों बोलती हुई भी नज़र आईं।
View this post on InstagramAt Varanasi Doing Pooja @saraalikhan95 . . . Follow me for more updates fast fast fast
A post shared by Sara Ali Khan❤️ (@saraalikhan_luv) on
गंगा आरती (Ganga Aarti) से पहले सारा ने एक वीडियो भी साझा किया था जिसमें वो बनारस की गलियों के दर्शन कराती हुई नज़र आईं थीं। सारा बिल्कुल एक रिपोर्टर की तरह विश्वनाथ की गली और वहां की दुकानों के बारें में जानकारी देती हुईं दिखाई दी थीं। सारा के सभी वीडियोज़ फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं और वो इसपर ढेरों लाइक्स और कमेंट्स कर रहे हैं।
Published on:
16 Mar 2020 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
