
सारा
'सारा अली खान' अब वरुण धवन के साथ आनेवाली फिल्म 'कुली नंबर वन' की शूटिंग में व्यस्त हो चुकी है। इसी बीच 'लव आज कल' के खराब प्रदर्शन पर जवाब देते हुए उन्होंने दर्शकों से उम्मीद जताई है। हालांकि लव आज कल 12 करोड़ रुपए की कमाई से शुरुआत करने वाली कार्तिक आर्यन की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हो रही है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा और कार्तिक की फिल्म लव आज कल इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। क्योंकि फिल्मी दुनिया में कदम रखने के बाद अचानक चमकी इस जोड़ी की फिल्म हर कोई देखना चाहता था। लेकिन फिल्म प्रदर्शित होने के बाद दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई। फिलहाल वे डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म कुली नंबर वन की शूटिंग में व्यस्त है। जो 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म लव आज कल के खराब प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सारा ने कहा कि 'एक्ट्रेस के रूप में उसका काम फिल्म की रिलीज़ से पहले होता है। उनका काम है, निर्देशक की बात सुनकर पूरे दिल से कैमरे के आगे काम करना और उन्होंने ऐसा किया है। इसके बाद यह दर्शकों के हाथों में होता है। वे आशा करती है कि वे उसे प्यार करेंगे।
Published on:
20 Feb 2020 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
