25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maar Udi: ‘सरफिरा’ का नया गाना मार उड़ी रिलीज, जिद्दी बन अक्षय कुमार ने जीता दिल

Sarfira Song Maar Udi: सरफिरा का नया गाना मार उड़ी रिलीज हो गया है। ये आते ही लोगों की जुबान पर चढ़ गया है।

2 min read
Google source verification
Sarfira song Maar Udi

Sarfira Song Maar Udi: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म सरफिरा का पहला गाना मार उड़ी रिलीज हो गया है। अपनी आगामी फिल्म सरफिरा के ट्रेलर रिलीज़ के बाद जंगली म्यूजिक और फिल्म के निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला ट्रैक 'मार उड़ी' रिलीज किया है।

यदु कृष्णन, सुगंध शेकर, हेस्टन रोड्रिग्स और अभिजीत राव द्वारा स्वरबद्ध किया गया और मनोज मुंतशिर शुक्ला द्वारा लिखित, 'मार उड़ी' साहस की भावना का प्रतीक है। गाने में जी.वी. प्रकाश कुमार का कम्पोजीशन है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित, 'सरफिरा' एक मनोरंजक कहानी है जो स्टार्टअप और विमानन की दुनिया पर प्रकाश डालती है।

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar का लेटेस्ट लुक देख लोग बोले- ये क्या हो गया है एक्टर को, वायरल हुआ Video

सरफिरा की कहानी

सच्ची कहानियों और कैप्टन गोपीनाथ की किताब 'सिंपलीफ्लाई ' से प्रेरित यह फिल्म धैर्य और दृढ़ता की एक जबरदस्त तस्वीर पेश करती है। अक्षय कुमार वीर जगन्नाथ म्हात्रे की भूमिका निभा रहे हैं, जो ग्रामीण महाराष्ट्र का एक दूरदर्शी व्यक्ति है जो भारत में हवाई यात्रा में क्रांति लाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। परेश रावल, राधिका मदान और सीमा बिस्वास इस फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar के लिए लकी है ये एक्टर, 12 साल बाद फिर बनी जोड़ी, फ्लॉप फिल्मों से दिलाएंगे छुटकारा

कब रिलीज होगी सरफिरा

सुधा और शालिनी उषा देवी द्वारा लिखित, पूजा तोलानी के डायलॉग और जी.वी. प्रकाश कुमार म्यूजिक के साथ , सरफिरा का निर्माण अरुणा भाटिया (केप ऑफ गुड फिल्म्स), साउथ सुपरस्टार सूर्या और ज्योतिका (2डी एंटरटेनमेंट) और विक्रम मल्होत्रा द्वारा किया गया है। यह फिल्म 12 जुलाई को रिलीज़ होने के लिए तैयार है।