21 साल बाद मिसेज वर्ल्ड का ताज भारत लाईं Sargam Koushal, ऐसे जाहिर की खुशी
Sargam Koushal Mrs India 2022: इस बार लास वेगास में मिसेज वर्ल्ड में सरगम कौशल (Sargam Koushal) ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। सरगम कौशल ने 18 दिसंबर 2022 को में मिसेज वर्ल्ड का ताज अपने नाम किया। सरगम कौशल ने 21 साल बाद खिताब वापस भारत लाईं। उन्होंने इस मुकाबलें में 63 देशों के कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ दिया। मिसेज इंडिया पेजेंट के ऑर्गनाइजर्स ने इंस्टाग्राम पर उनकी एक खूबसूरत फोटो भी शेय की। साथ में लिखा लंबा इंतजार खत्म हुआ। 21 साल बाद हमारे पास ताज वापस आया है! बता दें कि सरगम कौशल जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हैं। सरगम ने भी वीडियो शेयर करके हुए अपनी खुशी का इजहार किया।