
Satyamev jayate
इस 15 अगस्त को सिनेमाघरों में 2 बड़ी फिल्मों ने दस्तक दी है। पहली फिल्म है अक्षय कुमार की 'गोल्ड' तो दूसरी फिल्म है जॉन अब्राहम स्टारर 'सत्यमेव जयते'। दोनों ही फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। जहां गोल्ड ने फर्स्ट डे 25.25 करोड़ रुपए कमाए तो वहीं सत्यमेव जयते ने 20.52 करोड़ का कलेक्शन किया। हलांकि दूसरे दिन दोनों ही फिल्मों के बीच कुछ खास अंतर नहीं रहा है।
सेकेंड डे बॉक्स ऑफिस
बता दें दूसरे दिन जहां गोल्ड ने 8 करोड़ की कमाई की है। तो वहीं सत्यमेव जयते ने 7.92 करोड़ की कमाई कर ली है। इस कलेक्शन के साथ ही जॉन अपने दोस्त अक्षय को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रहे हैं।
कहानी
फिल्म की कहानी मुंबई से शुरू होती है जहां 'वीर राठौर' का किरदार निभा रहे जॉन अब्राहम अपनी एक्शन अंदाज में भ्रष्टाचार में डूबे पुलिस अफसरों को सबक सिखाते हुए दिखते हैं और पुलिस महकमे में काफी हड़कम्प मचा हुआ है। जब इसकी भनक पुलिस अफसर 'शिवांश राठौर' यानी की मनोज बाजपेयी को पड़ती है तो वह इन घटनाओं के पीछे के राज को जानने में लग जाते हैं। इसी बीच कहानी में 'शिखा' की भूमिका निभा रही आयशा शर्मा की एंट्री होती है। साथ ही मूवी में कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स भी आते हैं। वहीं कई राज का भी पर्दाफाश होता है। इस मूवी का अंत काफी दिलचस्प होता है जिसका आनंद आप मूवी देखकर ही ले पाएंगे।
Published on:
17 Aug 2018 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
