8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SatyaPrem Ki Katha Twitter Review: ऑडियंस को पसंद आई कार्तिक-कियारा की लव स्टोरी, किसी ने कहा- ब्लॉकबस्टर तो कोई हुआ एक्ट्रेस पर फिदा

SatyaPrem Ki Katha Review: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की सत्यप्रेम की कथा को ऑडियंस से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। लोगों को फिल्म में उनकी रोमांटिक कॉमेडी पंसद आ रही है। जानें ट्विटर पर और क्या कह रहे हैं लोग...

2 min read
Google source verification
first_review.jpg

SatyaPrem Ki Katha Review: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा थियेटर्स में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को लेकर ऑडियन्स के रिएक्शन्स भी आने शुरू हो गए हैं। ऑडियंस फिल्म को अच्छा बता रही है और कार्तिक-कियारा की जोड़ी एक बार फिर पसंद कर रही है। तो आइए जानते हैं, ट्विटर पर लोग ‘सत्यप्रेम की कथा’ का कैसा रिव्यू दे रहे हैं।

एक यूजर ने फिल्म से एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “ऑडियंस सत्तू के लिए चियर कर रही है।”

उर्वी पारेख नाम की यूजर ने लिखा, “सत्यप्रेम की कथा देखी। एक बेहतरीन लव स्टोरी, जिसका दिल सही जगह पर है। कियारा का लुक भी कितना गजब है। कार्तिक और कियार की केमेस्ट्री पसंद आई। मज्जा आवी गयी।”

सत्यप्रेम की कथा एक खूबसूरत, मनोरंजक और जीवन से जुड़ी फिल्म है। जिसमें मनमोहक कलाकारी है, खासकर प्यारी कियारा आडवाणी की। कियारा आप फिल्म में बहुत शानदार दिखीं। फिल्म प्यार की गहराई और मासूमियत को शुद्ध सादगी के साथ दर्शाती है।

एक और यूजर ने लिखा- किसी ऐसे इंसान को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए, जो सोशली बात करने में घबराता हो। कहानी नई है। यह फिल्म जलम की भावना या इसके बारे में बनाई जाने वाली सामाजिक धारणा पर बेस्ड है। इस टॉपिक पर अभी तक कोई मेनस्ट्रीम फिल्म नहीं बनाई गई है। बहुत खूब!

एक यूजर ने इंटरवल के बीच ट्वीट कर लिखा, “सत्यप्रेम की कथा,.. इंटरवल, यह बहुत अच्छी है.. कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा दिखाती है। निश्चित तौर पर ब्लॉकबस्टर होगी.. समीर विद्वानी को कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी को सलाम है।”

फिल्म में कार्तिक आर्यन का नाम सत्यप्रेम है और कियारा आडवाणी का नाम कथा है। फिल्म को समीर विद्वांस ने डायरेक्ट किया है। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोडक्शन हाउस ने प्रोड्यूस किया है।